रांची नगर निगम ने शुरू की गणतंत्र दिवस की तैयारी, मोरहाबादी मैदान की तीन शिफ्टों में हो रही सफाई
गणतंत्र दिवस समारोह से दो दिन पहले मोरहाबादी रजिस्ट्री ऑफिस व मोरहाबादी एमटीएस के समीप दुकान लगाने पर रोक लगा दी गयी है. सभी दुकानों को बंद कराने का निर्देश दिया गया है.
रांची : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा. इस दिन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे. इस राजकीय समारोह को सफल बनाने में रांची नगर निगम जुट गया है. इसको लेकर 23 से 26 जनवरी तक मोरहाबादी मैदान व उसके आसपास तीन शिफ्टों में सफाई अभियान चलाया जायेगा. इस संबंध में निगम के उप प्रशासक रजनीश कुमार ने आदेश जारी किया है. वहीं, श्री कुमार ने शहर के अन्य प्रमुख चौक-चौराहों में लगे महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई व सजावट करने का भी आदेश दिया है. वहीं, खराब स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया.
दो दिन पहले बंद होंगी सारी दुकानें :
गणतंत्र दिवस समारोह से दो दिन पहले मोरहाबादी रजिस्ट्री ऑफिस व मोरहाबादी एमटीएस के समीप दुकान लगाने पर रोक लगा दी गयी है. सभी दुकानों को बंद कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं, समारोह के दौरान कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हो, इसके लिए मैदान में लगे सभी एलइडी बिग स्क्रीन को चालू करने का निर्देश दिया गया है. इस दिन शहर में कहीं भी मांस-मछली की बिक्री न हो, इसके लिए पूरे शहर में माइकिंग करा कर दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
फुल ड्रेस रिहर्सल कर रहे जवान :
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जवान परेड करेंगे. इसको लेकर हर दिन सुबह में झारखंड पुलिस, जैप व महिला बटालियन के जवान फुल ड्रेस रिहर्सल कर रहे हैं. इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से झांकी भी निकाली जायेगी.