13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल, DC और SSP ने ली मार्च पास्ट की सलामी

Republic Day 2025 Full Dress Rehearsal: रांची के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मार्च पास्ट की सलामी ली.

Republic Day 2025 Full Dress Rehearsal: रांची-राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होनेवाले गणतंत्र दिवस राज्यस्तरीय समारोह के लिए आज फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इन्होंने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. परेड पार्टियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को समय से प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी समन्वय बनाकर अपनी-अपनी जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभाएं. उन्होंने निर्धारित समय-सीमा में झांकियों का प्रदर्शन एवं मेडिकल व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश


फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग की गयी. इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. ब्रीफिंग के दौरान सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपर जिला दंडाधिकारी ने समारोह के लिए जारी संयुक्तादेश के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने समारोह के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को निर्देश दिया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड का कमांड मेजर सुमन कुमार (भारतीय सेना, रांची) करेंगे. सुशांत कुमार (परिचारी प्रवर-1, रांची) परेड का द्वितीय समादेशन करेंगे.

गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह में हिस्सा लेने वाले विभिन्न प्लाटून

  1. सेना
  2. सीआईएसएफ
  3. सीआरपीएफ
  4. आईटीबीपी
  5. झारखंड जगुआर
  6. जेएपी-1
  7. जेएपी-2
  8. डीएपी (पुरुष)
  9. डीएपी (महिला)
  10. एसएसबी
  11. पश्चिम बंगाल पुलिस
  12. जेएपी-10 (महिला बटालियन)
  13. होमगार्ड
  14. एनसीसी (गर्ल्स)
  15. एनसीसी (ब्वॉयज)

ये हैं बैंड पार्टी

  1. जेएपी -1
  2. होमगार्ड
  3. जेएपी-10 (महिला)

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार को समय से भेज दें उपयोगिता प्रमाण पत्र, झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सचिवों को दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें