16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर रांची में 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती, बदला रहेगा ट्रैफिक रूट

Republic Day in Jharkhand: झारखंड में गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. राजधानी में 1000 पुलिस बल को सुरक्षा में तैनात किया गया है. विधायकों-मंत्रियों की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. डीआईजी और एसपी को जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

Republic Day in Jharkhand: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर झारखंड की राजधानी रांची में 1000 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. इसमें रैफ, जैप, जेआइआरबी, जिला पुलिस बल, पुलिस के जवान और पदाधिकारी शामिल हैं. साथ ही सभी विधायकों और मंत्रियों सहित अन्य महानुभावों की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को पत्र भी लिखा है. इसमें सभी जिलों के एसपी से कहा गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता बरतें और सुरक्षात्मक कार्रवाई करें. रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड्स और एयरपोर्ट पर भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. कहा है कि सभी रेंज डीआईजी अपने-अपने रेंज में सुरक्षा-व्यवस्था की विशेष मॉनिटरिंग करें.

गणतंत्र दिवस के दिन रांची के ट्रैफिक रूट में रहेगा बदलाव

गणतंत्र दिवस समारोह मोरहाबादी मैदान में मनाया जायेगा. यह समारोह सुबह 9 बजे से शुरू होगा. राज्यपाल संतोष गंगवार यहां झंडा फहरायेंगे. इसके साथ ही समारोह की शुरुआत हो जाएगी. समारोह के लिए राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसके तहत बड़े वाहनों को सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. यानी बड़े वाहनों के लिए इस दौरान नो एंट्री रहेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मोरहाबादी और आसपास के इलाके की ड्रोन से होगी मॉनिटरिंग

गणतंत्र दिवस के दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए जवानों के साथ-साथ वज्र वाहन और वाटर कैनन को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा सादे लिबास में स्पेशल ब्रांच के पुलिसकर्मी भी संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करेंगे. असामाजिक तत्वों पर भी उनकी नजर रहेगी. मोरहाबादी मैदान के आसपास सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जायेगी. इसके अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों को गश्त तेज करने का आदेश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

एक्शन में एटीएस : 109 करोड़ की अवैध निकासी मामले में रांची में छापामारी, 60 लाख बरामद, 76 लाख फ्रीज

Cryptocurrency: 350 करोड़ के पोंजी घोटाला के तार हजारीबाग से जुड़े, 7 पर प्राथमिकी दर्ज

झारखंड में अब इस IAS के बेटे के 2 जन्म प्रमाण पत्र मिले, रांची नगर निगम के आयुक्त ने दी ये सफाई

गम्हरिया बाजार में लगी आग, कई दुकानें और होटल जलकर खाक, लाखों का नुकसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें