दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड पर शामिल होने वाले झारखंड के कलाकारों से मिले संजय सेठ, बोले- हमारे लिए गर्व की बात

Republic Day 2025: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले कलाकारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी से काफी देर तक बातचीत की.

By Sameer Oraon | January 23, 2025 7:45 PM
an image

रांची : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली के गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में शामिल होने वाले झारखंड के कलाकारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से मुलाकात कर उनका परिचय प्राप्त किया और उनसे हालचाल पूछा. इससे पहले जैसे ही वे उनके सामने आए विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने उनका बैंड की मधुर ध्वनि के साथ स्वागत किया.

संजय सेठ बोले- झारखंड के लिए गर्व की बात

कलाकारों से मुलाकात के दौरान रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सभी से मिलकर काफी देर तक बातचीत की. उन्होंने मौजूद सभी कलाकारों से कहा कि ऐसा पहली बार होगा कि झारखंड का बैंड प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के सामने प्रस्तुत होगा. यह हमारे लिए बेहद खुशी और गर्व की बात है.

सभी कलाकारों से व्यक्तिगत तौर पर मिले संजय सेठ

संजय सेठ ने परेड में शामिल होने वाले सभी कलाकारों से व्यक्तिगत तौर पर मिले और उनसे परिचय प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने कलाकारों से परेड में शामिल होने के उत्साह पर सवाल पूछा. जिसके जवाब में एक कलाकार ने कहा कि हमें बहुत खुशी है. इसके जवाब में केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पूरे झारखंड को खुशी है कि हमारी बच्चियां मुख्य मंच के सामने प्रदर्शन करेगी.

कर्तव्य पथ पर दिखेगी झारखंड की झांकी

बता दें कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर कर्तव्य पथ पर झारखंड की भी झांकी इस बार देखने को मिलेगी. इसमें राज्य की विरासत, विकास और संस्कृति की झलक दिखेगी. झांकी में स्वर्गीय रतन टाटा की मूर्ति आकर्षण का केंद्र होगा. इसके जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. साथ ही यहां के पारंपरिक नृत्य, शिक्षा के क्षेत्र में नारी शक्ति के बढ़ते कदम को भी प्रदर्शित किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को कानून व्यवस्था पर घेरा, मुख्यमंत्री को दे दी ये नसीहत

Exit mobile version