गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल का निरीक्षण करने के दौरान रांची के मोरहाबादी मैदान में डीसी राहुल कुमार सिन्हा के अलावा वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल, उपविकास आयुक्त (डीडीसी) दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक नगर (सिटी एसपी) नौशाद आलम समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.
रांची के मोरहाबादी मैदान का नजारा इन दिनों बदला-बदला सा है. गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल की जा रही है. आज शनिवार को रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल समेत अन्य पदाधिकारी मोरहाबादी मैदान पहुंचे. डीसी व एसएसपी ने परेड का निरीक्षण के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली.
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने परेड निरीक्षण के बाद परेड में शामिल टुकड़ियों को संबोधित किया. उन्होंने ने कहा कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर परेड का आयोजन बड़े स्तर पर होता है. परेड में शामिल सभी लोगों की जिम्मेवारी है कि वो सर्वोत्तम दें. परेड के दौरान किन-किन बातों पर ध्यान देना है, इस संबंध में भी वरीय पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी.
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल समेत अन्य पदाधिकारी मोरहाबादी मैदान पहुंचे. डीसी व एसएसपी ने परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली.