Loading election data...

सुबह छह से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित, गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर की गयी है कुछ ऐसी व्यवस्था

सुबह छह से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2021 10:03 AM

republic day prepration in jharkhand, republic day parking arrangements in jharkhand रांची : गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह छह बजे से लेकर रात 10 बजे तक बंद रहेगा. शहर की ओर आनेवाले बड़े वाहन विभिन्न मार्गों के सामने अंकित स्थान तक ही आ सकेंगे.

छोटे वाहनों के मार्ग :

बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करमटोली चौक, जेल चौक की ओर जा सकेंगे, करमटोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर पास वाले वाहन ही जा सकेंगे, टैगोर हिल की ओर से आनेवाले वाहन करमटोली चौक होते हुए जेल चौक की ओर जा सकेेंगे, कांके की ओर से आनेवाले छोटे वाहन राम मंदिर, हॉट लिप्स चौक होते हुए न्यू मार्केट की ओर जायेंगे एवं पंडरा व पिस्का मोड़ से आनेवाले छोटे वाहन रातू रोड न्यू मार्केट से किशोरी यादव चौक व कांके की ओर जा सकेंगे.

बड़े वाहनों का मार्ग व रुकने का स्थान

कांके से रांची वाया बोड़ेया बोड़ेया

चाईबासा, खूंटी से रांची बिरसा चौक

गुमला सिमडेगा से रांची वाया अरगोड़ा कटहल मोड़

पलामू ,लोहरदगा से रांची पंडरा

गुमला सिमडेगा से रांची आनेवाले अन्य वाहन आइटीआइ

जमशेदपुर से रांची रेलवे ओवरब्रिज

जमशेदपुर से रांची वाया सदाबहार चौक कुसई/घाघरा

कांके पतरातू से रांची चांदनी चौक

बूटी मोड़ से रांची वाया बरियातू बूटी मोड़

कोकर मोड़ से लालपुर कोकर

पासवाले वाहनों की पार्किंग

सफेद पासवाले वाहनों की पार्किंग मोरहाबादी स्थित मुख्य मंच के पीछे होगी

पीला पासवाले वाहनों की पार्किंग पश्चिमी गैलरी के बगल में होगी

नारंगी व हरा पासवाले वाहनों की पार्किंग गांधी प्रतिमा के सामने आर्मी ग्राउंड से सटे स्थल पर होगी.

सामान्य लोगों के वाहनों की पार्किंग आदिवासी शोध संस्थान के सामने फुटबॉल ग्राउंड में होगी

सांसद व न्यायाधीश के वाहनों का मार्ग

सांसद, विधायक व न्यायाधीश के वाहन सैनिक सिनेमा हॉल से गेस्ट हाउस से बायें मुड़ कर वीआइपी प्रवेश द्वार से मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मंच तक जायेंगे. उनके वाहनों की पार्किंग वीवीआइपी मंच के पीछे होगी.

हॉट लिप्स से एटीआइ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

पासधारी वाहनों के मार्ग व पार्किंग

सफेद, पीला व नारंगी पासधारी वाहन रेडियम रोड से उपायुक्त आवास होकर मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे,जबकि हरा पास धारी वाहन करमटोली चौक से बायें मुड़ कर मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे, कांके रोड या हरमू की ओर से आनेवाले नारंगी पासधारी वाहन हॉट लिप्स चौक, एटीआइ, रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास, उपायुक्त आवास होते हुए मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे, शहर के अन्य मार्गों पर वाहनों का परिचालन पूर्ववत रहेगा, रेडक्रॉस मोड़ से दादा-दादी पार्क तक सड़क पर पार्किंग नहीं होगी तथा प्रवेश वर्जित रहेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version