नौ वर्तमान सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर, छह विधायक भी दे रहे चुनौती
एनडीए व इंडिया गठबंधन की ओर से इस बार नौ सीटिंग सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इंडिया गठबंधन ने छह सीटिंग सांसदों पर भरोसा जताया है.
रांची. लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने सभी 14 सीटों पर मैदान में प्रत्याशी उतार दिये हैं. वहीं इंडिया गठबंधन अभी भी छह सीटों पर प्रत्याशियों की बाट जोह रहा है. एनडीए व इंडिया गठबंधन की ओर से इस बार नौ सीटिंग सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इंडिया गठबंधन ने छह सीटिंग सांसदों पर भरोसा जताया है. वहीं गीता कोड़ा के कांग्रेस छोड़ कर शामिल होने पर उन्हें पार्टी ने सिंहभूम से प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में इंडिया गठबंधन की ओर से सात सीटिंग सांसद चुनाव मैदान में हैं. वहीं लोहरदगा सीट से राज्यसभा सांसद समीर उरांव को चुनाव मैदान में उतारा है. एनडीए गठबंधन के सहयोगी दल आजसू ने गिरिडीह से सीटिंग सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं इंडिया गठबंधन ने राजमहल सीट से एक बार फिर सांसद विजय हांसदा पर भरोसा जताया है. वहीं दूसरी तरफ अब तक एनडीए व इंडिया गठबंधन ने छह विधायकों को चुनाव मैदान में उतारा है. इसमें दो विधायक सीटिंग सांसदों को चुनौती दे रहे हैं. सिंहभूम सीट पर कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाली सांसद गीता कोड़ा को झामुमो विधायक व पूर्व मंत्री जोबा मांझी टक्कर दे रही हैं. गिरिडीह में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को माले विधायक विनोद सिंह चुनौती दे रहे हैं. इसके अलावा दुमका सीट पर इस बार झामुमो छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाली विधायक सीता सोरेन को इंडिया गठबंधन की ओर से झामुमो विधायक नलिन सोरेन चुनौती देंगे. वहीं हजारीबाग सीट पर भाजपा विधायक मनीष जायसवाल को विधायक जेपी पटेल से टक्कर मिल रही है, जेपी यादव हाल में भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. अब तक तीन पूर्व विधायक भी चुनाव में उतर चुके हैं. राजमहल से एनडीए की ओर से पूर्व विधायक ताला मरांडी, लोहरदगा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुखदेव महतो व खूंटी से कांग्रेस के पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा चुनाव मैदान में उतरे हैं.