Ranchi news : जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक के बीच व्यावसायिक वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाये
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण को लेकर एनएचएआइ ने डीसी को पत्र लिख कर किया आग्रह. कहा गया कि राजभवन के गेट नंबर तीन के पास सड़क की चौड़ाई पर्याप्त नहीं है. वहीं, भारी ट्रैफिक है.
रांची. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी सिंह यादव चौक के बीच व्यावसायिक वाहनों का रूट डायवर्ट करने का आग्रह किया है. एनएचएआइ की जीएम (टेक्निकल) सह प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी ने इस बाबत उपायुक्त को पत्र लिखा है.
काम करना हो रहा मुश्किल
पत्र में कहा गया है कि इसके बीच रिटेनिंग वॉल, आरसीसी बॉक्स, पोर्टल पियर्स, ड्रेन व रोड का निर्माण किया जाना है. लेकिन, राजभवन के गेट नंबर तीन के पास सड़क की चौड़ाई पर्याप्त नहीं है. वहीं, इस सड़क पर भारी ट्रैफिक है. ऐसे में इस पार्ट में काम करना मुश्किल हो रहा है. उपायुक्त से आग्रह किया गया है कि कॉमर्शियल वाहनों बस व ऑटो आदि के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया जाये. दो माह तक यह व्यवस्था लागू रखी जाये, ताकि निर्माण कार्य हो सके.
एनएचएआइ ने दिया ट्रैफिक प्लान
एनएचएआइ ने उपायुक्त को ट्रैफिक प्लान भी दिया है. इसके तहत कॉमर्शियल वाहनों को जाकिर हुसैन पार्क से राजभवन के गेट नंबर एक होते हुए आड्रे हाउस व एसीबी कार्यालय के सामने से किशोरी सिंह यादव चौक आने-जाने की व्यवस्था की जाये.
कंपनी डेढ़ माह से कर रही आग्रह
एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण करा रही कंपनी केसीसी बिल्डकॉन की ओर से करीब डेढ़ माह से रूट डायवर्ट का आग्रह किया जा रहा है. कंपनी ने लिखा है कि कॉरिडोर को पूरा करने के लिए अब छह माह से भी कम समय बचा है. ऐसे में कंपनी ने फिर से कॉमर्शियल वाहनों का रूट डायवर्ट करने का आग्रह किया है, ताकि सुचारू तरीके से काम हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है