रिम्स में पंकज मिश्रा का नहीं लग रहा है मन, डॉक्टर से जेल भेजने का आग्रह
पेइंग वार्ड में भर्ती मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी पंकज मिश्रा का रिम्स में मन नहीं लग रहा है.
रांची (मुख्य संवाददाता). पेइंग वार्ड में भर्ती मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी पंकज मिश्रा का रिम्स में मन नहीं लग रहा है. पंकज ने इलाज कर रहे डॉक्टर से उसे जेल भेजने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि जब दवा ही इलाज है, तो जेल में रहना ठीक है. उम्मीद है कि पंकज मिश्रा को एक-दो दिन में बिरसा मुंडा कारागार भेज दिया जाये. सूत्रों ने बताया कि जाने से पहले उनके स्वास्थ्य का रिव्यू कर आवश्यक दवाओं का परामर्श दे दिया जायेगा. गौरतलब है कि तबीयत बिगड़ने पर पंकज मिश्रा को 11 अप्रैल को रिम्स लाया गया था. पेट में दर्द और बुखार के बाद उनको मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ संजय सिंह की देखरेख में भर्ती किया गया था. मेडिसिन विभाग में इलाज करने के दौरान उनको कार्डियोलॉजिस्ट से भी परामर्श दिलाया गया है. वह लंबे समय से क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस की समस्या से पीड़ित हैं. इससे पूर्व भी उनका इलाज रिम्स में हो चुका है. यहां बता दें कि अवैध खनन कर मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में इडी ने उनको 19 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था.