वरीय संवाददाता (रांची). सहायक पुलिसकर्मियों ने सोमवार को अपना आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी है. सरकार की ओर से छह सदस्यीय विधानसभा की समिति के साथ सहायक पुलिसकर्मियों की वार्ता हुई. इसमें पांच बिंदुओं पर सहमति बनी. सहायक पुलिसकर्मियों को होमगार्ड, वनारक्षी और उत्पाद आरक्षी की नियुक्ति में 10 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण मिलेगा. वर्तमान में जो विज्ञापन निकल चुके हैं, उसे छोड़कर भविष्य में निकलने वाले विज्ञापन पर यह लागू होगा.
मानदेय में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी की गयी
सहायक पुलिसकर्मियों के मानदेय में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी की गयी है. पहले इन्हें 10 हजार रुपये मिलते थे, अब सरकार 13 हजार रुपये देगी. इन्हें सरकारी पुलिसकर्मियों की तरह वर्दी भत्ता मिलेगा. साथ ही पहले दुर्घटना में मेडिक्लेम के आधार पर मिलने वाली 50 हजार की राशि बढ़ाकर एक लाख कर दी गयी है और मौत पर मिलने वाली राशि दो लाख से बढ़ा कर चार लाख की गयी है. पिछले वर्षों में ड्यूटी के दौरान मरनेवाले 12 सहायक पुलिसकर्मियों को यह राशि दी जायेगी. महिला सहायक पुलिसकर्मियों को मातृत्व भत्ता भी मिलेगा. बैठक में यह भी तय हुआ कि सहायक पुलिसकर्मियों की संविदा अवधि का विस्तार किया जायेगा. यह वर्तमान में समाप्त हो रही संविदा अवधि की तिथि से अगले एक वर्ष के लिए बढ़ायी जायेगी. इनका सर्विस ब्रेक नहीं होने दिया जायेगा. बैठक के बाद सहमति पत्र पर 12 जिलों से आये संगठन के सभी प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है