Sarkari Naukri: झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालय और 325 प्रखंडस्तरीय मॉडल विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति (Teachers Recruitment in Jharkhand) को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इसे लेकर शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखा है. जिलों द्वारा विभाग को जानकारी दी गयी थी कि रिक्त पदों की तुलना में काफी अधिक संख्या में आवेदन जमा हुए हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करने में परेशानी होगी. जिलों द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया है.
विभाग द्वारा कहा गया है कि जिन विषयों में रिक्तियां एक से पांच तक हैं, उनमें उपलब्ध सीट की तुलना में दस गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार और व्यावहारिक कक्षा अवलोकन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. वैसे विषय जहां रिक्त पदों की संख्या छह से अधिक है, वहां सीट की तुलना में पांच गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार एवं व्यावहारिक कक्षा अवलोकन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा.
Also Read: पूर्वी सिंहभूम के उत्कृष्ट व आदर्श विद्यालय में 157 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, ये लोग कर सकेंगे आवेदनअभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए जिला स्तर पर परीक्षा ली जायेगी. इस संबंध में भी जिलों को दिशा-निर्देश दिये गये हैं. अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए जिलास्तर पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा डीसी की देखरेख में होगी.
शॉर्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों के कक्षा अवलोकन को लेकर बोर्ड का गठन किया जायेगा. बोर्ड में नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों को भी रखने के लिए कहा गया है. उत्कृष्ट व प्रखंडस्तरीय मॉडल विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होनी है, इस कारण कक्षा संचालन में अभ्यर्थियों के अंग्रेजी के ज्ञान को भी देखा जायेगा. अभ्यर्थियों की अंग्रेजी भाषा में पढ़ाने की क्षमता को भी देखा जायेगा.
शिक्षकों की नियुक्ति की फाइनल लिस्ट साक्षात्कार के आधार पर तय की जायेगी. साक्षत्कार के लिए बोर्ड उपायुक्त की अध्यक्षता में या फिर जिला के वरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित किया जायेगा. साक्षात्कार के लिए एक से अधिक बोर्ड का गठन विषयों की संख्या के आधार पर किया जायेगा.
शिक्षा सचिव ने सभी जिलों को 10 अप्रैल तक शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. राज्य के उत्कृष्ट व प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय में लगभग तीन हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी. शिक्षकों की नियुक्ति कांट्रैक्ट के आधार पर की जायेगी. हाइस्कूल के शिक्षकों को 26250 रुपये व प्लस टू विद्यालय के शिक्षकों को 27500 रुपये मानदेय मिलेगा.