ओरमांझी में निकला प्रतिरोध मार्च
बांग्ला देश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में ओरमांझी में विश्व हिंदू परिषद व अन्य संगठनों ने संयुक्त रूप से मशाल जुलूस व कैंडल मार्च निकाला.
ओरमांझी.
बांग्ला देश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में ओरमांझी में विश्व हिंदू परिषद व अन्य संगठनों ने संयुक्त रूप से मशाल जुलूस व कैंडल मार्च निकाला. साथ ही केंद्र व राज्य सरकार से हस्तक्षेप कर बांग्ला देश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर अविलंब रोक लगाने व शांति स्थापित कराने की मांग की. लोगों ने बांग्ला देश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कैंडल मार्च थाना चौक से शंकर चौक, बाजार टांड़ चौक तक गया. मौके पर विहिप के महामंत्री शशि मेहता, बजरंग दल के अध्यक्ष कामेश्वर महतो, ललीता मेहता, किरण देवी, ममता देवी, दीपा चौरसिया, वीना मेहता, रूपा तिवारी, रीना साहू, आनंद महतो, विक्की साहू, चंद्र मोहन महतो, राजेश गुप्ता, रूपेश साहू, नीरज पांडेय, संतोष गुप्ता, नितेश मेहता, मनोज महतो, मनोज साहू, अनिता मेहता, रासंती देवी, नमीता देवी, प्रीति देवी, किरन देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है