नशा के खिलाफ स्कूलों में हुई संकल्प सभा

राज्य के स्कूलों में नशा के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतिम दिन संकल्प सभा व पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 1:47 AM

रांची. राज्य के स्कूलों में नशा के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतिम दिन संकल्प सभा व पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों ने मादक द्रव्यों व नशीले पदार्थों के इस्तेमाल/सेवन के विरुद्ध संकल्प लिया. वहीं, 18 से 25 जून तक विद्यालयों में हुई प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व बच्चों ने रैली निकाली. इधर, झारखंड शिक्षा परियोजना ने स्कूल के सौ मीटर के दायरे को तंबाकू निषेध परिसर बनाने का निर्देश दिया. इसके तहत विद्यालय के सौ मीटर के दायरे में तंबाकू की बिक्री निषेध रहेगी.

मारवाड़ी कॉलेज में जागरूकता सप्ताह का समापन

इधर मारवाड़ी कॉलेज में मादक पदार्थ के सेवन पर रोक के लिए चलाये गये जागरूकता सप्ताह का समापन बुधवार को समापन हो गया. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए नाटिका प्रस्तुत की. इस नाटिका में नशा से बर्बादी और उससे होनेवाली हानियों के बारे संदेश दिया. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आदित्य कुमार राम, रोशन मुंडा, रंथु मुंडा, भाषण प्रतियोगिता में प्रेमा बाखला, त्रिदेव व नेहा, निबंध प्रतियोगिता में मुन्ना, रोशन मुंडा, अमन नायक और राजेंद्र मुंडा, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में शालू, प्रियंका मुंडा, दीपिका कच्छप, नेहा, कृति, राजेंद्र मुंडा, आलोक तिग्गा तथा स्किट प्रतियोगिता में नेहा, प्रवीण हजाम, रवि विश्वकर्मा, धीरज साहू और सजनी लकड़ा को पुरस्कृत किया गया. आगंतुकों का स्वागत संगीता तिग्गा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ अवध बिहारी महतो ने किया. ै

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version