Ranchi News : रामविलास पासवान के सपनों को पूरा करने का लिया संकल्प

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 24वें स्थापना दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान के नेतृत्व में पार्टी के डोरंडा स्थित प्रदेश कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया. श्री प्रधान ने पार्टी के संस्थापक पद्मभूषण स्व रामविलास पासवान के विचारों पर प्रकाश डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 6:07 PM

रांची (वरीय संवाददाता). लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 24वें स्थापना दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान के नेतृत्व में पार्टी के डोरंडा स्थित प्रदेश कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया. श्री प्रधान ने पार्टी के संस्थापक पद्मभूषण स्व रामविलास पासवान के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामविलास पासवान आजीवन गरीबों, दलितों के उत्थान को लेकर आवाज उठाते रहे. गरीबों एवं दलितों की जीवन भर आवाज उठाने के कारण उन्हें पद्मभूषण से अलंकृत किया गया. समारोह में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रामविलास पासवान के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान ने देश भर में मौजूद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी युवाओं की पसंदीदा पार्टी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी में युवाओं का रुझान बढ़ा है. हाल ही में झारखंड में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत मिली चतरा विधानसभा की सीट पर अभूतपूर्व जीत हासिल की. लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना रामविलास पासवान ने वर्ष 2000 में की थी. पासवान पहले जनता पार्टी से होते हुए जनता दल और उसके बाद जदयू से अलग होकर उन्होंने अपनी पार्टी बनायी थी. दलितों की राजनीति करने वाले स्व पासवान ने 1981 में दलित सेना संगठन की भी स्थापना की थी. स्थापना दिवस के मौके पर आदित्य विजय प्रधान, अभिषेक राय, उमेश तिवारी, उत्तम राय, शिवजी कुमार, लाल बहादुर राम, दिनेश सोनी, विष्णु सोनी, रतन पासवान, ज्योति होरो, दीपिका होरो, हसन अली, राजेश रंजन वर्मा, राकेश मधुकर समेत पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version