Ranchi news : सरकारी जमीन की सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी
डीसी ने हेहल अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिये निर्देश
रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को हेहल अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय के सभी पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित मिले. डीसी ने अंचलाधिकारी को अपने क्षेत्र में सरकारी जमीन की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. कहा कि सरकारी जमीन की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है. ऐसे में कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मी सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री पर पैनी नजर रखें. सीएनटी लैंड का उल्लंघन नहीं हो और कोई किसी की जमीन पर अवैध कब्जा न करे, इसे सुनिश्चित करें.
बिचौलियों पर नजर रखें, थाना को दें सूचना
डीसी ने कहा कि कार्यालय परिसर में बिचौलिये नजर आते हैं, तो फौरन इसकी जानकारी स्थानीय थाना या पीसीआर को दें. इधर,डीसी ने आम लोगों से आग्रह किया कि वह बिचौलियों की जानकारी अबुआ साथी के मोबाइल नंबर 9430328080 पर दें. डीसी ने इस दौरान अंचल कार्यालय में प्रमाण पत्र बनवाने आयी छात्राओं से बातचीत की. एक महिला अपनी बहन का आवेदन मंईयां सम्मान योजना के लिए देने आयी थी. डीसी ने महिला से पूछा कि आपको योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं. इस पर महिला ने बताया कि वह लाभ पाकर काफी खुश है. योजना की राशि अपने बच्चे की पढ़ाई में खर्च करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है