होम डिलीवरी के लिए खोल सकते हैं रेस्टोरेंट

लॉकडाउन 4.0 के दौरान दी गयी छूट के आलोक में विभिन्न रेस्टोरेंट भी अब होम डिलिवरी कर सकते हैं. इसके अलावा मिठाई दुकान भी लोगों के घर तक मिठाई की होम डिलिवरी कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2020 5:10 AM

रांची : लॉकडाउन 4.0 के दौरान दी गयी छूट के आलोक में विभिन्न रेस्टोरेंट भी अब होम डिलिवरी कर सकते हैं. इसके अलावा मिठाई दुकान भी लोगों के घर तक मिठाई की होम डिलिवरी कर सकते हैं. सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने कहा कि राज्यभर में लागू लॉकडाउन 4.0 के दौरान विभिन्न आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति के मद्देनजर कई तरह की छूट दी गयी है. इसी कड़ी में रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानें भी खुली रह सकती हैं. लेकिन इन दुकानों से केवल होम डिलीवरी की जा सकती है. एसडीओ ने कहा कि किसी भी रेस्टोरेंट या मिष्ठान भंडार में बैठ कर खाने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. इस संबंध में सभी दुकानदारों को निर्देश दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version