सर्कुलर रोड के रेस्टोरेशन का काम शुरू, धूल से मिलेगी निजात
एक सप्ताह में रेस्टोरेशन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
रांची. सर्कुलर रोड के रेस्टोरेशन (पुराने स्वरूप में लाने) का काम शनिवार से शुरू हो गया. ऐसे में जल्द ही लोगों को धूल से राहत मिलेगी. जुडको की एजेंसी नागार्जुना कंस्ट्रक्शन की ओर से सड़क पर गिट्टी डाली गयी. फिर इस पर बिटुमिनस की परत चढ़ायी गयी. जेल मोड़ से कार्य की शुरुआत की गयी. जुडको के अधिकारियों की मानें, तो एक सप्ताह के अंदर जेल मोड़ से लालपुर चौक तक सड़क के रेस्टोरेशन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद लालपुर-कोकर मार्ग का रेस्टोरेशन किया जायेगा.
लोगों को हुई परेशानी
सड़क का रेस्टोरेशन करने के लिए पहले सड़क की खुदाई की गयी. इसके बाद इसका डेंस बिटुमिन मैकेडम (डीबीएम) किया गया. इसके तहत सड़क पर मोटी गिट्टी डाली गयी. फिर इस पर रोलर चलाया गया. रोलर चलाये जाने के कारण कहीं-कहीं सड़क गहरी हो गयी. इस कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
सर्कुलर रोड में डस्ट गिराकर छोड़ दिये जाने के कारण पिछले कई माह से इस सड़क की स्थिति नारकीय हो गयी थी. दिन भर यहां धूल का गुबार उड़ता रहता था. इससे वाहन चालकों के साथ-साथ दुकानदारों व राहगीरों को भी परेशानी हो रही थी. दुकानदारों ने खाद्य पदार्थों को धूल से बचाने के लिए पॉलिथीन से घेर दिया था. इससे संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद सड़क के रेस्टोरेशन का कार्य शुरू किया गया.