एनटीए : सीयूइटी-पीजी 2024 का रिजल्ट जारी

एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी)-पीजी 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें सफल विद्यार्थी प्राप्त स्कोर के आधार पर पीजी विषय में नामांकन ले सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 12:36 AM

रांची. एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी)-पीजी 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें सफल विद्यार्थी प्राप्त स्कोर के आधार पर पीजी विषय में नामांकन ले सकते हैं. परीक्षा 11 से 28 मार्च तक तक सीबीटी मोड पर ली गयी थी. परीक्षा देश भर में 262 सिटी में 572 सेंटर पर ली गयी थी. इस परीक्षा में कुल 577400 विद्यार्थी शामिल हुए. जिनमें 315788 लड़की तथा 261608 लड़के और चार थर्ड जेंडर विद्यार्थी शामिल हैं. इस परीक्षा के माध्यम से पूरे देश में 39 केंद्रीय विवि, 39 राज्य विवि, 15 सरकारी संस्थान तथा 97 डीम्ड व प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पीजी विषयों में नामांकन लिया जायेगा. एनटीए ने विषयवार टॉपर की भी सूची जारी की है. एनटीए की सीनियर डायरेक्टर के अनुसार वर्ष 2022 की अपेक्षा इस वर्ष विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है. वर्ष 2022 में 55.13 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि वर्ष 2023 में 61.51 प्रतिशत तथा वर्ष 2024 में 75.14 प्रतिशत विद्यार्थी शामिल हुए.

झारखंड के विवि, जहां सीयूइटी से होगा नामांकन

सीयूजे, रांची विवि, विभावि हजारीबाग, डीएसपीएमयू, एमिटि विवि, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एडुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट रांची कैंपस आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version