बिल्कुल अलग होंगे एग्जिट पोल और एग्जैक्ट पोल के नतीजे : कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि एग्जिट पोल, एग्जैक्ट पोल से बिल्कुल अलग है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 11:39 PM

रांची. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि एग्जिट पोल, एग्जैक्ट पोल से बिल्कुल अलग है. बेसिर-पैर और विभिन्न तरीकों से दिखाये गये तरह-तरह के एग्जिट पोल बिल्कुल गलत हैं. कई संस्थाओं द्वारा एनडीए को बढ़त बतानेवाले एग्जिट पोल ही दिखाये जा रहे हैं. बाद में मैनेज करने के लिए कई अन्य एग्जिट पोल भी आये. उनमें किसी को उत्तरी, किसी को दक्षिणी, पूर्वी या पश्चिमी राज्यों में ज्यादा दिखा दिया गया. श्री ठाकुर ने कहा कि देश के चुनाव में लोग मुद्दों पर वोट देते हैं. भाजपा नेताओं या केंद्र सरकार ने कभी मुद्दों पर बात नहीं की. वह पिछले 10 वर्षों से जनता को किये गये वादों पर खरे नहीं उतर रहे थे. दो करोड़ रोजगार देने, हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने और महिलाओं को सम्मान देने जैसी बातों पर भाजपा की केंद्र सरकार खरी नहीं उतरी. भाजपा नेता मुद्दों की नहीं, बल्कि चुनिंदों की बात करते हैं. तभी तो अडानी और अंबानी द्वारा टेंपो से काला धन भेजने पर भी देश की कोई संस्था या एजेंसी कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा कि दिखाये गये एग्जिट पोल से एग्जिट पोल की विश्वसनीयता समाप्त हो जाती है. मतगणना पक्ष में करने के लिए एग्जिट पोल के माध्यम से पूरे देश में अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, मीडिया चेयरमैन सतीश पाल मुंजनी, प्रवक्ता सोनाल शांति, कमल ठाकुर व सोशल मीडिया चेयरमैन गजेंद्र सिंह भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version