17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजीटी शिक्षक परीक्षा के चार विषयों का रिजल्ट जारी, 706 सफल

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा चल रही नियुक्ति प्रक्रियाओं की समीक्षा के बाद जेएसएससी रेस हो गया है.

रांची. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा चल रही नियुक्ति प्रक्रियाओं की समीक्षा के बाद जेएसएससी रेस हो गया है. शुक्रवार को स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (पीजीटी) शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के चार विषयों का रिजल्ट जारी किया गया. जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि पीजीटी के चार विषयों में कुल 706 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. हिंदी विषय में 192, संस्कृत में 115, अर्थशास्त्र में 194 तथा इतिहास विषय में 205 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. हिंदी, संस्कृत, अर्थशास्त्र और इतिहास विषय की शेष रिक्तियों के विरुद्ध परीक्षाफल का प्रकाशन अगले चरण में आयोजित होनेवाले प्रमाण पत्रों के जांच कार्यक्रम के बाद किया जायेगा. आयोग के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि याचिका संख्या-2113/2023 में पारित अंतरिम आदेश के आलोक में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा–2023 के अंतर्गत की गयी कोई भी नियुक्ति हाइकोर्ट के अंतिम आदेश से प्रभावित होगी. कोटिवार अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक सभी विषयों के परीक्षाफल प्रकाशन के बाद जारी किया जायेगा. वहीं आयोग ने डिप्लोमा स्तर प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत डिप्लोमा अभियांत्रिकी के 166 अभ्यर्थियों का भी रिजल्ट जारी कर उन्हें सफल घोषित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें