रांची विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ चुनाव का परिणाम घोषित, पहली बार निर्वाचित अध्यक्ष बने धर्मेंद्र कुमार

रांची विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इतिहास में पहली बार गुप्त मतदान के आधार पर धर्मेंद्र कुमार निर्वाचित अध्यक्ष चुने गये हैं. इन्हें कुल 97 वोट मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 19, 2023 7:38 AM
an image

रांची विवि के इतिहास में पहली बार गुप्त मतदान के आधार पर धर्मेंद्र कुमार निर्वाचित अध्यक्ष चुने गये हैं. इन्हें कुल 97 वोट मिले, जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी धीरज महतो को 91 मत मिले. आठ वोट रद्द कर दिये गये. वहीं महामंत्री के पद पर अर्जुन कुमार (अर्जुन राम) 134 वोट लाकर विजयी हुए हैं, जबकि इस पद के लिए खड़े जय प्रकाश साहू को नौ वोट तथा मनोज कुमार को 45 वोट मिले. उपाध्यक्ष के पद पर आलोक कुमार ठाकुर 112 वोट लाकर विजयी हुए, जबिक इस पद के लिए अन्य उम्मीदवार जयदीप आरू को कुल 76 वोट मिले. कोषाध्यक्ष के पद पर मंजय प्रमाणिक 124 वोट लाकर विजयी घोषित किये गये. इस पद के लिए उम्मीदवार राजकुमार को 61 वोट मिले. इस पद के लिए 11 वोट रद्द किये गये.

सहसचिव के दो पद पर मनोनयन सह सचिव के दो पद के लिए मो कैफी 42 वोट लाकर तथा संतोष कुमार गोप 40 वोट लाकर विजयी हुए. इस पद के लिए अन्य उम्मीदवार सुशील अनमोल बागे को 19 वोट, उमेश कालिंदी को 10 वोट और विजय कुमार वर्मा को 14 वोट मिले. इस पद के लिए सात वोट रद्द किये गये. इसके अलावा 11 कार्यकारिणी के सदस्य चयनित हुए हैं. इनमें अनिल कुमार पांडेय (116 वोट), धन बहादुर (88 वोट), नईमा खातून (122 वोट), यूजीन नील कुसुम कुजूर (93 वोट), जीवन मिश्रा (107 वोट), कमलेश गोप (92 वोट), कुमार मंजेश (96 वोट), पप्पू बांडो (92 वोट), शंकर गोदार (112 वोट), सुधीर सिंह (86 वोट), सुमित कुमार मंडल (86 वोट ) शामिल हैं. 11 प्रत्याशी को एक भी वोट नहीं मिले.

17 पद, 36 प्रत्याशी, 196 वोटर

कुल 17 पद पर चुनाव के लिए 36 प्रत्याशी मैदान में थे. वहीं कुल 205 में 196 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. कुल 208 कर्मचारियों में तीन के सेवानिवृत्त होने के बाद कुल 205 मतदाता रहे. इनमें नौ मतदाता अनुपस्थित रहे. मतदान के लिए दो केंद्र बनाये गये थे. मोरहाबादी स्थित केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में स्थित केंद्र में 119 मतदाता और मुख्यालय स्थित डीएसडब्ल्यू कार्यालय परिसर के केंद्र में 77 मतदाताओं ने वोट डाला. मतदान सुबह 10 बजे से अपराह्न साढ़े तीन बजे तक हुआ. इसके बाद लगभग चार बजे से मुख्यालय स्थित सीनेट हॉल में मतगणना शुरू की गयी.

कुलपति, रजिस्ट्रार भी चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखे हुए थे

रांची विवि में पहलीे बार मतदान के आधार पर हो रहे कर्मचारी संघ के चुनाव पर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, रजिस्ट्रार डॉ मुकुंद चंद्र मेहता नजर रखे हुए थे. दोनों अधिकारी मतदान केंद्र सहित मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते नजर आये. कर्मचारी (वोटर) वोट डाल कर अपने-अपने विभाग में कार्यों का निर्वहन भी किया.

सोमवार को निर्वाचित अधिकारी वीसी से मिलेंगे

सभी निर्वाचित 17 अधिकारी कुलपति को चुनाव अधिकारी द्वारा दिये गये प्रमाण पत्र के आधार पर संघ की सूची सौंपेंगे. चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए विवि की तरफ से डॉ आरके शर्मा व डॉ ज्ञान सिंह की पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी थी.

Also Read: रांची विवि कर्मचारी संघ चुनाव की मतदाता सूची का प्रकाशन कल, इस दिन होगी वोटिंग

Exit mobile version