15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आयेगा परिणाम, प्रत्याशी बेचैन, समर्थक बेसब्र

आज आयेगा परिणाम. प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ी हुई है. मंगलवार की सुबह स्ट्रांग रूम का ताला खुलेगा. प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में पिछले कई दिनों से बंद है.

रांची. आज आयेगा परिणाम. प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ी हुई है. मंगलवार की सुबह स्ट्रांग रूम का ताला खुलेगा. प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में पिछले कई दिनों से बंद है. आज इवीएम की बारी है. किसके सर ताज होगा, तय हो जाना है. समर्थक बेसब्र हैं. हार-जीत के गणित पर माथापच्ची हो चुकी है. अब मतगणना की तैयारी में प्रत्याशी जुटे हैं. दिन भर के इनके आवास और कार्यालय में गहमागहमी रही. प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के बीच रहे. रात करवटों में ही गुजरेगी. सुबह पूजा-पाठ, जीत की मन्नत के साथ मतगणना केंद्र पहुंचेंगे.

केएन त्रिपाठी की मॉर्निंग वॉक और बैडमिंटन खेलने से शुरू हुई दिनचर्या

रांची/चतरा. चतरा संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी सोमवार को सुबह पांच बजे उठे. मॉर्निग वार्क किया, बैडमिंटन खेले. होटल उत्सव पैलेस में समर्थकों के साथ मतगणना की चर्चा की. श्री त्रिपाठी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिखे. कहते हैं चतरा, मनिका, लातेहार विधानसभा क्षेत्र में लीड कर रहे हैं. सिमरिया व पांकी विधानसभा में टक्कर हैं. पांच लाख वोट मिल रहा हैं. 50-60 हजार से जीत होगी. उन्होंने कहा कि जबसे उद्योगपतियों ने टीवी चैनल व अखबार को खरीदा है, तब से विश्वसनीयता खत्म हो गयी हैं. एग्जिट पोल में पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत बतायी गयी थी, लेकिन नतीजा उल्टा निकला. झारखंड में इंडिया गठबंधन 10-11 सीट जीत रही है.

सुबह पांच बजे उठे कालीचरण, कार्यकर्ताओं से मिले-जुले

रांची/चतरा. चतरा संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह सोमवार को सुबह साढ़े पांच बजे उठे. कार्यकर्ताओं से मिले. इसके बाद रक्सी गांव पहुंचे, जहां सड़क दुर्घटना में घायल भाजपा कार्यकर्ता अशोक मालाकार से मिले. यहां से कान्हाचट्टी प्रखंड के सिधु गांव पहुंच कर मोकतार सिंह की पत्नी के निधन पर दुख व्यक्त किया और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. साढ़े 11 बजे आवास पहुंचे. इसके बाद समर्थकों के साथ मतगणना पर चर्चा की. श्री सिंह भी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे. उन्होंने छह लाख वोट आने की संभावना जतायी. डेढ़ से दो लाख वोट से जीतने का दावा किया. कहा कि चुनाव जीतने के बाद रेलवे लाने व स्टील प्लांट लगाना प्राथमिकता होगी.

वीडी राम जीत के प्रति आश्वस्त, रिजल्ट का इंतजार

रांची/मेदिनीनगर. पलामू लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी वीडी राम जीत के प्रति पूरी तरह से आशावान हैं. वह हैट्रिक लगाने जा रहे हैं. उनका मानना है कि बड़े अंतर से जीत होगी, सिर्फ परिणाम का इंतजार है. पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि जीत पक्की है. जनता का आशीर्वाद मिल चुका है. केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनेगी. एग्जिट पोल ने भी भाजपा को बडी जीत मिलने की बात कही है. सांसद श्री राम ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पलामू संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए कार्य-योजना बनायी गयी है. पलामू में दो वर्षों में बदलाव दिखेगा सांसद वीडी राम ने कहा कि पांच वर्षों का कार्यकाल विकास के नाम से होगा.

दिनभर कार्यकर्ताओं से जानकारी लेती रहीं ममता भुइयां

रांची/मेदिनीनगर. राजद प्रत्याशी ममता भुइयां मतगणना से पहले कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ बैठक दिनभर मंत्रणा करती रहीं. ममता भुइयां ने कहा कि वह जीत के प्रति पूर्णरूप से आश्वस्त हैं. चुनाव वे नही लड़ी हैं, बल्कि जनता चुनाव लड़ी है. जनता के ऊपर भरोसा है. उनकी जीत जनता की जीत होगी. उन्होंने कहा कि पलामू में हमेशा से सुखाड़ की स्थिति रही है, जिसका उन्होंने खुद अनुभव किया है. कहा कि एग्जिट पोल बना बनाया स्क्रिप्ट है. यह जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास है. एकतरफा एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है. पलामू सहित देश की जनता एग्जिट पोल पर भरोसा न करें. उनकी जीत पलामू की एक बेटी की जीत होगी.

कार्यकर्ता से मिले सुखदेव, हंसी-मजाक में गुजर रहा दिन

रांची/लोहरदगा. लोहरदगा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत जीत को लेकर आश्वस्त हैं. सुबह से ही उनके घर में मिलने वालों का आना-जाना लगा है. लोगों की समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है. लोगों से फिडबैक भी ले रहे हैं. हंसी मजाक में वक्त गुजर रहा है. मतगणना गुमला में होना है. कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाने के लिए वाहन, आवास एवं भोजन की व्यवस्था पहले ही की जा चुकी है. सुखदेव अहले सुबह ही जग जाते हैं. परिवार के साथ बैठ कर पहली चाय पीने के बाद बाहर आते हैं और लोगों से मिलते हैं. सबों की बातों को ध्यान से सुनते हैं और कहते हैं अब धरातल पर विकास होगा. उनके चेहरे से आत्मविश्वास झलकता है.

कार्यकर्ताओं से मिल जानकारी लेती रहीं अन्नपूर्णा देवी

रांची/कोडरमा. कोडरमा सीट से भाजपा की प्रत्याशी केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. चाराडीह स्थित उनके आवास पर मतगणना से एक दिन पूर्व की गहमा-गहमी भी कुछ इसी तरफ इशारा करती दिखी. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व को पूरे देश ने एक बार फिर स्वीकार किया है और भाजपा भारी बहुमत से तीसरी बार केंद्र में सरकार बनायेगी. मंगलवार को गिरिडीह में होनेवाली मतगणना की तैयारियों का भी अन्नपूर्णा जानकारी ले रही थी. अन्नपूर्णा सुबह से अपने आवास पर भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ ही घटक दल आजसू के नेताओं से मिलती रहीं . देर शाम अन्नपूर्णा गिरिडीह रवाना हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें