Ranchi News : थोक में प्याज 45 रुपये किलो, तो खुदरा में बिक रहा 70 रुपये

Ranchi News : राजधानी में खुदरा सब्जी विक्रेता जमकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं, जिस कारण लोग परेशान हाल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 12:35 AM
an image

रांची. राजधानी में खुदरा सब्जी विक्रेता जमकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं, जिस कारण लोग परेशान हाल हैं. थोक बाजार में भले ही कीमतें घटी हैं, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. थोक मंडी पंडरा बाजार में प्याज 45 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन खुदरा सब्जी बाजार में यह 70 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. यही नहीं, अदरक थोक मंडी में 45 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, जबकि, खुदरा बाजार में लोगों को यह 120 रुपये से 200 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.

थोक में आलू 22-28 और खुदरा में 35-40 रुपये

यही हाल आलू का भी है. थोक बाजार में सफेद आलू 22-24 रुपये और लाल आलू 26-28 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि खुदरा बाजार में सफेद आलू 35 रुपये और लाल आलू 35-40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. लहसुन की भी यही स्थिति है. थोक मंडी में लहसुन 220-330 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, जबकि, खुदरा बाजार में लहसुन 350 रुपये से 440 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

टमाटर और फूलगोभी की कीमत

गिरी

खुदरा बाजार में टमाटर और फूलगोभी की कीमत कम हुई है. टमाटर 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसी प्रकार, फूलगोभी भी 50 रुपये प्रति किलो मिलने लगा है. जबकि, 20 दिन पहले यह 80 रुपये प्रति किलो तक रहा है. वहीं, बींस भी 50 रुपये प्रति किलो मिलने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version