लॉकडाउन में नहीं आ पाया बेटा, आज पत्नी देंगी मुखाग्नि

लॉकडाउन में नहीं आ पाया बेटा, आज पत्नी देंगी मुखाग्नि- बीएयू के सेवानिवृत्त पदाधिकारी प्रो अमित कुमार मुखर्जी का निधन-आज हरमू मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार22 कांके 2, मृतक प्रोफेसर एके मुखर्जी की फाइल फोटो.कांके. बीएयू के सेवानिवृत्त पदाधिकारी प्रो अमित कुमार मुखर्जी (80) का बुधवार को देर शाम छह बजे निधन हो गया. इनका […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2020 2:32 AM

लॉकडाउन में नहीं आ पाया बेटा, आज पत्नी देंगी मुखाग्नि- बीएयू के सेवानिवृत्त पदाधिकारी प्रो अमित कुमार मुखर्जी का निधन-आज हरमू मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार22 कांके 2, मृतक प्रोफेसर एके मुखर्जी की फाइल फोटो.कांके. बीएयू के सेवानिवृत्त पदाधिकारी प्रो अमित कुमार मुखर्जी (80) का बुधवार को देर शाम छह बजे निधन हो गया. इनका निधन कांके रोड चांदनी चौक स्थित पैंसी अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में हुआ. वहीं पूरे दिन यह अफवाह रही कि उनका निधन दोपहर 12 बजे ही हो गया था. फिलहाल उनके इकलौते पुत्र राजा मुखर्जी (किंचु) मालदीव में नौकरी कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण वे आने में असमर्थ हैं. ऐसे में उनकी पत्नी ही उन्हें मुखाग्नि देंगी. गुरुवार को सुबह नौ बजे हरमू मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा. प्रो मुखर्जी ने बीएयू के दलहन शोध कार्य तथा कृषि संकाय की खेल गतिविधियों के आयोजन में उल्लेखनीय योगदान दिया.

रिटायरमेंट के बाद भी 22 वर्ष तक वे संकाय के खेल आयोजन से जुड़े रहे. 1997 में हुए थे रिटायर : प्रो एके मुखर्जी बीएयू के पीबीजी विभाग से फरवरी 1997 में प्राध्यापक पद से रिटायर हुए थे. वे नवंबर 2019 से ही गंभीर रूप से बीमार थे. उन्हें किडनी, लकवा, हार्ट सहित कई अन्य गंभीर बीमारियां थीं. रांची के आॅर्किड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वे पिछले 25 दिनों से आइसीयू में वेंटिलेटर पर थे. उनका इलाज कर रही डाॅ प्रज्ञा ने स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें घर ले जाने की सलाह दी थी. प्रोफेसर की पत्नी की सहमति के बाद ही उन्हें घर लाया गया.

Next Article

Exit mobile version