Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार महेंद्रू के घर में पिछले दिनों UP STF की टीम ने छापामारी की थी. इस छापामारी को यूपी के रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने अवैध बताया है. दोनों ने छापामारी के विरोध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission- NHRC) में शिकायत करते हुए इसकी जांच की मांग की है.
क्या है मामला
गत तीन जून, 2022 को यूपी एसटीएफ की टीम ने रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी निवासी और राणा ऑटोमोबाइल के संचालक जितेंद्र कुमार महेंद्रू के घर छापामारी की थी. बताया गया कि बरियातू थाना की पुलिस के साथ यूपी एसटीएफ की टीम बिना कारण बताए जितेंद्र के घरों में घुसकर कमरों की तलाशी ली. छापामारी कर रही टीम के साथ कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी. जब यूपी एसटीएफ बैरंग वापस जाने लगी तो, घर की महिलाओं ने छापामारी संबंधी सवाल किए, लेकिन पुलिस कर्मियों ने कुछ नहीं बताया.
रांची एसएसपी से की शिकायत
इस छापामारी को लेकर जितेंद्र ने रांची एसएसपी सुरेंद्र झा को पत्र लिखकर पूरी घटना की जानकारी दी. इस दौरान अावेदन देकर एसएसपी को बताया गया कि यूपी एसटीएफ के पास ना तो कोई सर्च वारंट था और ना ही नियमों का पालन किया गया.
रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने छापामारी को बताया अवैध
बरियातू निवासी सह राणा आॅटोमोबाइल के मालिक जितेंद्र कुमार महेंद्रू के घर बिना सर्च वारंट के छापामारी करने के मामले में रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने अवैध छापामारी बताया. दोनों ने इसे स्पष्टतया गैर कानूनी काम बताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
Posted By: Samir Ranjan.