18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के बरियातू में UP STF की छापामारी को अमिताभ और डॉ नूतन ठाकुर ने बताया अवैध, NHRC से की शिकायत

झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू निवासी जितेंद्र कुमार महेंद्रू के घर UP STF की छापामारी को रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने सवाल खड़े किये हैं. दोनों ने इसे अवैध छापामारी बताते हुए NHRC में शिकायत कर जांच की मांग की है.

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार महेंद्रू के घर में पिछले दिनों UP STF की टीम ने छापामारी की थी. इस छापामारी को यूपी के रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने अवैध बताया है. दोनों ने छापामारी के विरोध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission- NHRC) में शिकायत करते हुए इसकी जांच की मांग की है.

क्या है मामला

गत तीन जून, 2022 को यूपी एसटीएफ की टीम ने रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी निवासी और राणा ऑटोमोबाइल के संचालक जितेंद्र कुमार महेंद्रू के घर छापामारी की थी. बताया गया कि बरियातू थाना की पुलिस के साथ यूपी एसटीएफ की टीम बिना कारण बताए जितेंद्र के घरों में घुसकर कमरों की तलाशी ली. छापामारी कर रही टीम के साथ कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी. जब यूपी एसटीएफ बैरंग वापस जाने लगी तो, घर की महिलाओं ने छापामारी संबंधी सवाल किए, लेकिन पुलिस कर्मियों ने कुछ नहीं बताया.

रांची एसएसपी से की शिकायत

इस छापामारी को लेकर जितेंद्र ने रांची एसएसपी सुरेंद्र झा को पत्र लिखकर पूरी घटना की जानकारी दी. इस दौरान अावेदन देकर एसएसपी को बताया गया कि यूपी एसटीएफ के पास ना तो कोई सर्च वारंट था और ना ही नियमों का पालन किया गया.

Also Read: नारी शक्ति : देवघर में जिला परिषद सदस्य की 25 सीटों में 17 पर महिलाओं का कब्जा, 12 महिला पहली बार जीती

रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने छापामारी को बताया अवैध

बरियातू निवासी सह राणा आॅटोमोबाइल के मालिक जितेंद्र कुमार महेंद्रू के घर बिना सर्च वारंट के छापामारी करने के मामले में रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने अवैध छापामारी बताया. दोनों ने इसे स्पष्टतया गैर कानूनी काम बताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें