ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक रखा सड़क जाम
बेड़ो.
थाना क्षेत्र के बेड़ो-लोहरदगा पथ पर शुक्रवार को दिघिया मिशन ख्रीस्त कॉलोनी मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम छह बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सेवानिवृत्त सीआरपीएफ के जॉन खलखो (62) की मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. वहीं जाम की सूचना मिलने पर सीओ प्रताप मिंज व थाना प्रभारी नकुल साह सशस्त्र बल के साथ पहुंचे और प्रशासन द्वारा सड़क दुर्घटना में मिलनेवाली सुविधा व मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क से ग्रामीण चले गये. मृतक की पत्नी जसिंता खलखो ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को जब्त कर थाना ले आयी है. शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स भेजा जायेगा. परिजनों ने बताया कि मेहमानों की विदाई के बाद जॉन खलखो सड़क किनारे खड़े थे. इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है