Ranchi News : रांची स्टेशन पर शुरू हुई रिटायरिंग रूम और डोरमेटरी की सुविधा

Ranchi News :रेलवे स्टेशन पर 300 से 4900 रुपये में मिलने वाले एसी और नॉन एसी रूम को घंटे के आधार पर आरक्षित कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 12:42 AM

रांची. रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर पता चला कि आपकी ट्रेन देर से आयेगी, तो ऐसे में परेशान होने के बजाय 300 से 4900 रुपये में मिलने वाले एसी और नॉन एसी रूम को घंटे के आधार पर आरक्षित कर सकते हैं. इसे तीन, छह, नौ, 12 व 24 घंटे के अनुसार से दिया जा रहा है. पिछले कई माह से बंद पड़े रांची रेलवे स्टेशन में रिटायरिंग रूम और डोरमेटरी को फिर से शुरू किया गया है.

करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनाया गया

इसे करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनाया गया है. यात्री यहां कमरा आइआरसीसीटी के वेबसाइट से या ऑफलाइन भी आरक्षित करा सकते हैं. इसके लिए ट्रेन का टिकट, आधार कार्ड देना होगा. रांची रेलवे स्टेशन पर कर्मी ने बताया कि जल्द ही रिटायरिंग रूम और डोरमेटरी में भोजन भी उपलब्ध कराया जायेगा.

क्या है रिटायरिंग रूम और डोरमेटरी की दर

रांची रेलवे स्टेशन पर 16 डोरमेटरी (सिंगल रूम) बनाया गया है. जो तीन घंटे के लिए 350 रुपये, छह घंटे के लिए 450 रुपये, नौ घंटे के लिए 550 रुपये, 12 घंटे के लिए 750 रुपये, 24 घंटे के लिए 800 रुपये और 48 घंटे के लिए 1500 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं 16 स्टैंडर्ड डबल रूम में दो लोग रह सकते हैं. यह तीन घंटे के लिए 700 रुपये, छह घंटे के लिए 1200 रुपये, नौ घंटे के लिए 1600 रुपये, 12 घंटे के लिए 1800 रुपये, 24 घंटे के लिए 2000 रुपये और 48 घंटे के लिए 3900 रुपये में उपलब्ध कराया जायेगा. दो एक्जीक्यूटिव रूम में दो यात्री रह सकते हैं. यहां तीन घंटे के लिए 1700 रुपये, छह घंटे के लिए 1800 रुपये, नौ घंटे के लिए 2000 रुपये, 12 घंटे के लिए 2200 रुपये, 24 घंटे के लिए 2500 व 48 घंटे के लिए 4900 रुपये देना होगा.

दो नन एसी डबल रूम में दो बेड लगाये गये

वहीं दो नन एसी डबल रूम में दो बेड लगाये गये हैं. यहां तीन घंटे के लिए 500 रुपये, छह घंटे के लिए 750 रुपये, नौ घंटे के लिए 900 रुपये, 12 घंटे के लिए 1200 रुपये, 24 घंटे के लिए 1500 रुपये और 48 घंटे के लिए 2900 रुपये किराया रखा गया है. एसी कमरे में बेड के अलावा, शौचालय, गीजर सुविधा, स्टडी टेबल, अलमीरा की सुविधा है. वहीं प्राइवेट सिंगल डोरमेटरी में कॉमन बाथरूम है. जहां महिला और पुरुष के अलग-अलग सुविधा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version