Hazaribagh Crime News : म्यूटेशन के नाम पर 40 हजार रुपये घूस लेते राजस्व कर्मचारी व सहयोगी गिरफ्तार

हजारीबाग जिले के दारू अंचल के हलका दो के राजस्व कर्मचारी सीमंत दत्त व उसके सहयोगी छोटन प्रसाद को 40 हजार रुपये घूस लेते एसीबी की टीम ने पकड़ लिया. वह झुमरा निवासी संतोष कुमार से म्यूटेशन के नाम पर रिश्वत ले रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 12:39 AM
an image

प्रतिनिधि (हजारीबाग). हजारीबाग जिले के दारू अंचल के हलका दो के राजस्व कर्मचारी सीमंत दत्त व उसके सहयोगी छोटन प्रसाद को 40 हजार रुपये घूस लेते एसीबी की टीम ने पकड़ लिया. वह झुमरा निवासी संतोष कुमार से म्यूटेशन के नाम पर रिश्वत ले रहा था. राजस्व कर्मचारी सीमंत अपने करीबी छोटन प्रसाद (झुमरा निवासी) के माध्यम से पैसा ले रहा था. इसी दौरान एसीबी की टीम ने दोनों को पकड़ लिया.

123 दिन लंबित रखा गया म्यूटेशन का आवेदन

संतोष कुमार ने अपने पिता प्रभु राम के नाम से खरीदी गयी 10 डिसमिल जमीन का म्यूटेशन करने के लिए 22 जून 2024 को ऑनलाइन आवेदन किया था. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी छह सितंबर 2023 को ऑनलाइन आवेदन किया था. इस आवेदन को 123 दिन लंबित रखा गया, फिर रिजेक्ट कर दिया गया. उन्होंने कहा कि रिश्वत नहीं देने की वजह से ही मेरे आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया. दूसरी बार फिर से आवेदन किया और कर्मचारी सीमंत से मिले, तो 60 हजार रुपये देने पर म्यूटेशन कर देने की बात कही गयी. इसकी शिकायत संतोष ने एसीबी से की. पहली किस्त के रूप में 40 हजार लेने के क्रम में दोनों पकड़े गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version