रांची: राजस्व उप निरीक्षकों की हड़ताल 25 दिनों से जारी है. इस कारण आवासीय, जाति और आय प्रमाण पत्र के 22,39,209 आवेदन पेंडिंग पड़े हैं. इनमें से अधिकांश आवेदन विद्यार्थियों के हैं. बिना प्रमाण पत्र के वह नौकरी और संस्थानों में नामांकन के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. ये ऐसे आवेदन हैं, जो ऑनलाइन फाइल हुए थे. लेकिन अंचल कार्यालयों से इनका निबटारा ही नहीं हो पाया है. ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों के साथ अन्य आवेदनकर्ताओं की बेचैनी बढ़ी हुई है.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के करीब 3120 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसके आवेदन के समय ही विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी संलग्न करके फॉर्म भरना होगा, पर जिनके पास सर्टिफिकेट नहीं है, वह फॉर्म भरने से वंचित रह जायेंगे. अभी राज्य में लैब असिस्टेंट के भी 690 पदों पर भी बहाली होनी है. वहीं औद्योगिक प्रशिक्षण पदाधिकारी के 711 पद और मैट्रिक स्तर के करीब 500 अन्य पदों पर भी नियुक्ति होनी है. इसके लिए भी सर्टिफिकेट जरूरी है.
सर्टिफिकेट नहीं बनने से इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, मेडिकल और बीएड में नामांकन कराने में विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. जिनका पहले से सर्टिफिकेट बना हुआ है, वह तो आश्वस्त हैं. प्रक्रिया के मुताबिक काउंसिलिंग के बाद विद्यार्थियों का नामांकन होना है. इस समय जाति और आय के साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग का सर्टिफिकेट आवश्यक होगा. नामांकन के समय विद्यार्थियों को ये सर्टिफिकेट जमा करने होंगे. सर्टिफिकेट नहीं मिलने से वह संशय की स्थिति में हैं. उनके परिजन भी सर्टिफिकेट के लिए दौड़ रहे हैं.
हालांकि कई संस्थान विद्यार्थियों का नामांकन तो ले लेते हैं और संबंधित सर्टिफिकेट जमा करने के लिए 15 से 20 दिनों का अतिरिक्त समय देते हैं. दूसरी ओर अगर यह समय भी गुजर गया, तो विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ेगी.
राजस्वकर्मियों की हड़ताल के कारण दाखिल- खारिज (म्यूटेशन) के लंबित मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. अभी 77564 मामले पेंडिंग हो गये हैं और हर दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं. नौ अक्तूबर को कुल 618 मामले आये थे, जबकि नौ अक्तूबर को पूर्व में दाखिल मामलों में से मात्र 36 का ही निबटारा हो सका था. फिलहाल राजस्व उप निरीक्षकों की रिपोर्ट नहीं होने से सारे मामले पेंडिंग हो जा रहे हैं. कहीं-कहीं कुछ मामलों का निबटारा हो पा रहा है, अन्यथा अधिकतर मामले लटक रहे हैं. इसका प्रभाव आम लोगों पर पड़ रहा है. वे दाखिल-खारिज के बिना रजिस्ट्री भी नहीं करा पा रहे हैं.
बोकारो 60969
चतरा 68799
देवघर 54360
धनबाद 146299
दुमका 60061
पूर्वी सिंहभूम 97436
गढ़वा 110787
गिरिडीह 117062
गोड्डा 84368
गुमला 74181
हजारीबाग 165459
जामताड़ा 16670
खूंटी 62285
कोडरमा 58548
लातेहार 65260
लोहरदगा 30190
पाकुड़ 31988
पलामू 239984
रामगढ़ 70374
रांची 280028
साहिबगंज 62073
सरायकेला-खरसावां 104531
सिमडेगा 70583
प सिंहभूम 106914
कुल 2239209