एडहॉक कमेटी में सचिव नहीं बनेंगे रेव्ह कंडुलना व शिरीन

सीएनआइ बनाम छोटानागपुर डायसिस मामले में रविवार को हाथीबार पेरिश के रेव्ह एंजेल कंडुलना व शिरीन गुड़िया ने मोडरेटर्स कमिसरी की एडहॉक कमेटी में शामिल होने से इनकार कर दिया है. रेव्ह एंजेल कंडुलना को सीएनआइ के मोडरेटर पीसी सिंह ने डायसिस की एडहॉक कमेटी में सचिव का पद दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2020 4:06 AM

बिशप बीबी बास्के से मिले विभिन्न पेरिश के पुरोहित व सदस्य

रांची : सीएनआइ बनाम छोटानागपुर डायसिस मामले में रविवार को हाथीबार पेरिश के रेव्ह एंजेल कंडुलना व शिरीन गुड़िया ने मोडरेटर्स कमिसरी की एडहॉक कमेटी में शामिल होने से इनकार कर दिया है. रेव्ह एंजेल कंडुलना को सीएनआइ के मोडरेटर पीसी सिंह ने डायसिस की एडहॉक कमेटी में सचिव का पद दिया था. शिरीन गुड़िया को इस एडहॉक कमेटी के एक सदस्य ने फोन कर उन्हें सदस्य बनाये जाने की सूचना दी थी. इन दोनों ने आटोनॉमस छोटानागपुर डायसिस में बने रहने की घोषणा की है. वहीं, विभिन्न पेरिशों के पुरोहितों ने भी रविवार को बिशप बीबी बास्के से मिल कर आटोनॉमस छोटानागपुर डायसिस के प्रति अपना विश्वास व निष्ठा जतायी.

सीएनआइ में अस्तित्व बचाना चाहते हैं जयंत अग्रवाल

इधर, आटोनॉमस छोटानागपुर डायसिस के सदस्यों ने रेव्ह जोलजस कुजूर द्वारा एक श्वेत पत्र जारी करने का विरोध करते हुए कहा कि यह डायसिस के सदस्यों को गुमराह करने की कोशिश है. जुलतन देमता ने कहा कि जयंत अग्रवाल सीएनआइ सिनोड में अपना अस्तित्व बचाये रखने के लिए रेव्ह जोलजस कुजुर का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे सिनोड में कोषाध्यक्ष के पद पर हैं.

Next Article

Exit mobile version