Ranchi News : राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी का जायजा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 14 व 15 फरवरी के रांची परिभ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 11:38 PM

रांची. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 14 और 15 फरवरी के रांची आगमन की तैयारी का सोमवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जायजा लिया. उन्होंने तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार समय पर सारी तैयारियां सुनिश्चित करें. एयरपोर्ट, राजभवन और कार्यक्रम स्थल पर नोडल पदाधिकारी और सहायक नोडल पदाधिकारियों को समन्वय बनाने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी दिनेश कुमार यादव, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ सुदेश कुमार और पीआरओ उर्वशी पांडेय उपस्थित थे.

डीसी के जनता दरबार में लोगों ने सुनायी समस्या

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के जनता दरबार में शहरी और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने अपनी समस्या से अवगत कराया. शिकायतों में दाखिल-खारिज, 15वें वित्त आयोग की योजना में अनियमितता शामिल है. सुनीता सिंह ने फ्लैट का दाखिल-खारिज अस्वीकृत किये जाने का आवेदन दिया. वहीं राहे प्रखंड के सभी पंचायतों में 15वें वित्त आयोग की योजनाओं में अनियमितता की शिकायत की. वहीं, राकेश कुमार द्वारा खेलगांव थाना क्षेत्र में स्थानीय असामाजिक तत्वों द्वारा गृह निर्माण कार्य रोके जाने की शिकायत की गयी. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को समस्या का निदान करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version