जेपीएससी का संशोधित कैलेंडर जारी किया गया

जेपीएससी ने पुन: संशोधित कैलेंडर जारी किया है. इसके अनुसार छठी सिविल सेवा सीमित परीक्षा 22 और 23 अगस्त को होगी. इसके अलावा मेडिकल अफसर की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू 17 से 28 जुलाई तक लिये जायेंगे

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2020 2:36 AM

रांची : जेपीएससी ने पुन: संशोधित कैलेंडर जारी किया है. इसके अनुसार छठी सिविल सेवा सीमित परीक्षा 22 और 23 अगस्त को होगी. इसके अलावा मेडिकल अफसर की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू 17 से 28 जुलाई तक लिये जायेंगे. साइंटिफिक अफसर के लिए इंटरव्यू 30 अगस्त को होगा. असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्ति के लिए सात से नौ सितंबर तक लिखित परीक्षा होगी व इंटरव्यू 23 नवंबर को होगा.

बैकलॉग संयुक्त सिविल प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को हो सकती है. एकाउंट अफसर के लिए परीक्षा 21 से 23 सितंबर व इंटरव्यू 28 से 29 सितंबर को संभावित है. नगर विकास विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा 28 से 30 सितंबर व 27 से 31 दिसंबर को इंटरव्यू व कृषि विभाग में सहायक निदेशक नियुक्ति के लिए परीक्षा 12 से 16 अक्तूबर व इंटरव्यू 20 से 24 दिसंबर को होने की संभावना है.

एपीपी नियुक्ति के लिए इंटरव्यू सात से 13 सितंबर व असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए इंटरव्यू 17 से 20 अगस्त को होने की संभावना है. हालांकि, स्थिति सामान्य नहीं होने पर परीक्षा व साक्षात्कार तिथि में पुन: फेरबदल संभव है.

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version