नीट : संशोधित रिजल्ट के बाद झारखंड से सफल होनेवाले 15 बढ़े, टॉपर्स का रैंक खिसका

कहकशां परवीन ने ऑल इंडिया रैंक 48 और मानव प्रियदर्शी ने ऑल इंडिया रैंक 57 हासिल किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 12:41 AM

संयुक्त रूप से 715 अंक हासिल कर कहकशां परवीन को एआइआर 48 और मानव प्रियदर्शी को एआइआर 57 मिला रांची. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को नीट यूजी 2024 का संशोधित रिजल्ट जारी किया. इससे पूर्व चार जून को जारी हुए रिजल्ट और रिकॉर्ड का समीकरण बदल गया है. पूर्व में झारखंड के दो विद्यार्थी कहकशां परवीन और मानव प्रियदर्शी को संयुक्त रूप से 720-720 अंक के साथ रैंक 01 मिला था. संशोधित आंसर-की के बाद इन दोनों विद्यार्थी को अब 720 में 715 अंक मिले हैं. ऐसे में कहकशां परवीन ने ऑल इंडिया रैंक 48 और मानव प्रियदर्शी ने ऑल इंडिया रैंक 57 हासिल किया है. हालांकि, झारखंड टॉपर छात्रा कहकशां परवीन को देश के टॉप 20 महिला अभ्यर्थियों में शामिल किया गया है. इसके अलावा अब झारखंड के 15 अतिरिक्त विद्यार्थी नीट यूजी 2024 की परीक्षा में सफल हुए है. चार जून को जारी रिजल्ट के अनुसार, झारखंड के 20541 विद्यार्थी क्वालिफाइ हुए थे. अब 20556 विद्यार्थी क्वालिफाइ हुए हैं. झारखंड से नीट यूजी की परीक्षा में 37478 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. संशोधित आंकड़ों के अनुसार, परीक्षा में 36242 विद्यार्थी शामिल हुए थे. ::::::::::: :::::::::::: :::::::::::::: ::::::::::::::: झारखंड टॉपर का बदला अंक व रैंक विद्यार्थी का नाम@चार जून के रिजल्ट में@26 जुलाई के संशोधित रिजल्ट में कहकशां परवीन@99.997129 परसेंटाइल, रैंक 01@99.9946856, रैंक 48 मानव प्रियदर्शी@99.997129 परसेंटाइल, रैंक 01@99.9946856, रैंक 57

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version