रांची. रिम्स को डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए राज्यपाल से मिलकर डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्ताव भी दिया गया है. अगर रिम्स डीम्ड यूनिवर्सिटी घोषित हो जाता है, तो एमबीबीएस, बीडीएस और पोस्ट ग्रेजुएट सहित सभी कोर्स पर फैसला लेने का अधिकार रिम्स के पास होगा. इन सभी कोर्स की परीक्षा लेने, रिजल्ट जारी करने के साथ विद्यार्थियों को डिग्री बांटने तक की जिम्मेदारी रिम्स डीम्ड यूनिवर्सिटी के पास होगी.
फिलहाल रांची विवि के पास है अधिकार
फिलहाल परीक्षा लेने, रिजल्ट जारी करने और डिग्री देने की जिम्मेदारी रांची विवि के पास है. हालांकि परीक्षा की तिथि, प्रश्न पत्र तय करने और कॉपी का मूल्यांकन करने का दायित्व रिम्स ही निभाता है, लेकिन अन्य प्रक्रियाओं को रांची विश्वविद्यालय के माध्यम से संपादित कराना होता है.
डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाने की प्रक्रिया में जुटे निदेशक
रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार रिम्स अधिनियम का अध्ययन करने के बाद डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाने की प्रक्रिया पूरी करने में लग गये हैं. डॉ राजकुमार ने बताया कि विधानसभा से रिम्स रेगुलेशन के हिसाब से डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाने पर फैसला भी लिया जा चुका है. रिम्स के पास अपना एग्जामिनेशन सेल है. वहीं, परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र का बैंक भी है. इसके अलावा विशेषज्ञों की टीम भी अलग बनायी गयी है. ऐसे में रिम्स को डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाने में कोई बाधा नहीं आ सकती है. रिम्स को अभी कोर्स शुरू करने के लिए रांची विश्वविद्यालय को फीस देनी होती है और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है