16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rims Blood Bank News : झारखंड के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में खून के नाम पर ऐसे हो रही ठगी, पढ़िए ये रिपोर्ट

Rims Blood Bank News, Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में खून के नाम पर ठगी जारी है. ताजा मामला रिम्स के हड्डी विभाग में भर्ती मरीजों की है. हड्डी विभाग के बी-टू वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन सुशीला मुंडा से दूसरे मरीज के परिजन साजन ने खून के लिए चार हजार रुपये ठग लिये. पैसा देकर खरीदे गये खून को परिजन ब्लड बैंक की फ्रीज में रखने गये, तो ब्लड बैंक के कर्मियों से मरीज का पूरा ब्योरा लिया गया. खून के बैग में दर्ज मरीज का नाम जब परिजन द्वारा बताये गये मरीज से मिलान किया गया, तो खून के नाम पर ठगी का मामला सामने आया.

Rims Blood Bank News, Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में खून के नाम पर ठगी जारी है. ताजा मामला रिम्स के हड्डी विभाग में भर्ती मरीजों की है. हड्डी विभाग के बी-टू वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन सुशीला मुंडा से दूसरे मरीज के परिजन साजन ने खून के लिए चार हजार रुपये ठग लिये. पैसा देकर खरीदे गये खून को परिजन ब्लड बैंक की फ्रीज में रखने गये, तो ब्लड बैंक के कर्मियों से मरीज का पूरा ब्योरा लिया गया. खून के बैग में दर्ज मरीज का नाम जब परिजन द्वारा बताये गये मरीज से मिलान किया गया, तो खून के नाम पर ठगी का मामला सामने आया.

धुर्वा निवासी सुशीला मुंडा ने बताया कि मेरे मरीज को दो यूनिट खून की जरूरत थी, लेकिन एक ही यूनिट खून का इंतजाम हो पाया था. एक यूनिट खून के लिए हमलोग डोनर की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान साजन नामक व्यक्ति मिला. उसने बताया कि उसके मरीज की छुट्टी हो रही है. उसके पास एक यूनिट खून बच गया है. चार हजार रुपये में खून खरीदा है. चार हजार दे दीजिये, आपको खून दे देंगे.

Also Read: झारखंड चेंबर ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को लिखा पत्र, रांची एयरपोर्ट से फ्लाइट की संख्या बढ़ाने की मांग

वहीं, ब्लड बैंक के डॉ चंद्रभूषण ने बताया कि शुक्रवार की रात को महिला ने ब्लड खरीदने की बात कही है. इसके बाद खून फ्रीज में नहीं रखा गया था. ऐसे में खून खराब होने की संभावना है. मरीज को खून चढ़ाने से शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ सकता था. गौरतलब है कि लगातार खून के नाम पर मरीजों से ठगी होती रही है, लेकिन रोकथाम नहीं हुआ है.

Also Read: Hajj pilgrimage 2021 : कोरोना के कारण क्या इस बार भी हज यात्रा हो जायेगी स्थगित, पढ़िए क्या है लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें