Education News : रिम्स डेंटल कॉलेज व चार अन्य संस्थानों में नर्सिंग कोर्स को मिली संबद्धता
रांची विश्वविद्यालय संबद्धता समिति ने रिम्स स्थित डेंटल इंस्टीट्यूट में बीएससी (बेसिक) नर्सिंग कोर्स के लिए (सत्र 2024-25) संबद्धता प्रदान कर दी है.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय संबद्धता समिति ने रिम्स स्थित डेंटल इंस्टीट्यूट में बीएससी (बेसिक) नर्सिंग कोर्स के लिए (सत्र 2024-25) संबद्धता प्रदान कर दी है. इसके अलावा चार अन्य नर्सिंग संस्थानों में भी नर्सिंग कोर्स के लिए संबद्धता प्रदान की गयी है. वहीं, बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, बरियातू में एलएलबी कोर्स शुरू करने के लिए विवि प्रशासन ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमति मांगने के लिए अनुशंसा कर दी है. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जेडए रॉयल कॉलेज ऑफ नर्सिंग इरबा को बीएससी (बेसिक) नर्सिंग कोर्स (2024-25), एसीएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग इरबा को बीएससी (बेसिक) नर्सिंग कोर्स सत्र 2024-25, काशीबाई गणपत नर्सिंग कॉलेज चकमे को बीएससी (बेसिक) नर्सिंग कोर्स सत्र 2024-25 तथा किंगपिंग कॉलेज ऑफ नर्सिंग अनगड़ा को बीएससी (बेसिक) नर्सिंग कोर्स सत्र 2023-24 के लिए संबद्धता प्रदान की गयी है. इन संस्थानों को विवि द्वारा गठित निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के आधार पर अस्थायी संबद्धता प्रदान की गयी है. बैठक में कुलपति के अलावा रजिस्ट्रार डॉ विनोद नारायण, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, वित्त पदाधिकारी सह डीआर डॉ प्रीतम कुमार, डॉ पीके झा, बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ जीतेंद्र कुमार शुक्ला आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है