रांची. रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने सोमवार को न्यूरो सर्जरी ओपीडी में मरीजों को करीब डेढ़ घंटे तक परामर्श दिया. इसमें कई ऐसे मरीज थे, जिनकी पहले सर्जरी हो चुकी थी और वह फॉलोअप के सिलसिले में आये थे. वहीं, कई ऐसे मरीजों ने भी परामर्श लिया, जो जांच रिपोर्ट के आधार पर दवाइयां लिखवाने आये थे. डॉ राजकुमार ने सभी मरीजों को जेनेरिक दवाइयां लिखीं. उन्होंने कहा कि जेनेरिक दवा लिखने की आदत डॉक्टरों को अपने दिनचर्या में लानी होगी. सरकारी अस्पताल में गरीब और निचली मध्यम श्रेणी के मरीज परामर्श लेने आते हैं. अगर उनको महंगी और ब्रांडेड दवाइयां ही लिखी जायेंगी, तो उनके सामने परेशानी बढ़ जायेगी. इधर, न्यूरो सर्जरी विभाग में एक सीनियर चिकित्सक डॉ आनंद ही बच गये हैं. उनके सामने सप्ताह में सभी दिन परामर्श देने की जिम्मेदारी है. इसी बीच उनको ऑपरेशन भी करना है. मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए निदेशक डॉ राजकुमार ने जिम्मा संभाल रहे है. उन्होंने बताया कि शीघ्र न्यूरो सर्जरी में डॉक्टरों की कमी को दूर कर लिया जायेगा.
रिम्स निदेशक ने मरीजों को दिया परामर्श
रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने सोमवार को न्यूरो सर्जरी ओपीडी में मरीजों को करीब डेढ़ घंटे तक परामर्श दिया. इसमें कई ऐसे मरीज थे, जिनकी पहले सर्जरी हो चुकी थी और वह फॉलोअप के सिलसिले में आये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement