रिम्स निदेशक ने नियुक्त प्रक्रिया पर लगायी रोक

रिम्स निदेशक ने डेंटल कॉलेज सहित अन्य सभी विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. इससे संबंधित जानकारी रिम्स की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. मंगलवार को इससे संबंधित नोटिस जारी कर दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2020 12:11 AM
an image

रांची : रिम्स निदेशक ने डेंटल कॉलेज सहित अन्य सभी विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. इससे संबंधित जानकारी रिम्स की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. मंगलवार को इससे संबंधित नोटिस जारी कर दिया गया है. ऐसे में 25 जून को होने वाले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व साक्षात्कार को रद्द माना जायेगा. गौरतलब है कि नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाये जाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने 19 जून को रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह को पीत पत्र जारी किया था.

नयी नियुक्तियों, टेंडर व स्थानांतरण-पदस्थापन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया था. इस पर रिम्स निदेशक ने स्पष्ट किया था कि नियुक्ति प्रक्रिया नहीं रुकेगी. जरूरी पद भरे जायेंगे. निदेशक ने नियुक्तियों पर रोक लगाये पर कहा है कि लॉकडाउन के कारण कोई एक्सपर्ट आने को तैयार नहीं था, इसलिए रोक लगायी गयी है. प्राचार्य की नियुक्ति पर कोर्ट ने रोक लगायी है. इसी के आलोक में उसे रद्द कर दिया गया है.

इधर, रिम्स में यह चर्चा है कि अभ्यर्थियों को पत्र भेजा गया था, उसमें यह लिखा गया था कि नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी गोपनीय रखी जाये. इन पदों पर होनी थी नियुक्ति : रिम्स प्रबंधन द्वारा डिप्टी डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन), एडिशनल डायरेक्टर (फाइनांस), डिप्टी डायरेक्टर (फाइनांस), डिप्टी डायरेक्टर (एडमिन), चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, सीनियर सेनेटरी ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन (माइक्रोबायोल़ॉजी), माइक्रोबायोलॉजिस्ट, सेक्रेटरी टू डीन, क्रिटिकल केयर में एडिशनल प्रोफेसर, सीटीवीएस में एसोसिएट प्रोफेसर, सर्जिकल अंकोलॉजी में एसोसिएट प्रोफेसर के अलावा नियोनेटोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी में प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था.

Post by : Pritish Sahay

Exit mobile version