रांची. रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार और अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने गुरुवार को अंकोलॉजी बिल्डिंग, किचन और रिम्स परिसर का औचक निरीक्षण किया. वह शाम साढ़े चार बजे अंकोलॉजी ब्लॉक पहुंंचे और मरीजों से जानकारी ली. वार्ड की साफ-सफाई के अलावा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिया. लिफ्ट में गंदगी और पान की पीक देखकर लिफ्टमैन के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. इसके बाद वह रिम्स किचन पहुंचे. वहां कर्मचारी चप्पल पहनकर काम कर रहे थे. यह देखते ही किचन सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि किचन में काम करने वाले कर्मचारी चप्पल का उपयोग नहीं करेंगे. वहीं, निदेशक और अधीक्षक ने स्वयं खाना चखकर उसकी गुणवत्ता की जांच की. किचन सुपरवाइजर को स्पष्ट निर्देश दिया कि मरीजों को हर हाल में बेड पर थाली में भोजन मिलना चाहिए. रिम्स निदेशक ने इस दौरान मेडिसिन स्टोर रूम का जायजा भी लिया. उन्होंने तैनात फार्मासिस्ट से पूछा कि कौन-कौन सी दवाइयां स्टोर में उपलब्ध है. इसके बाद फार्मासिस्ट ने बताया कि एंटीबायोटिक सहित कई दवाएं हैं. दवाओं की पूरी जानकारी जब निदेशक ने मांगी, तो वह डिब्बे से दवाओं की पत्ता निकालने लगा. यह देखते ही निदेशक नाराज हो गये और उससे स्पष्टीकरण देने को कहा. अस्पताल परिसर के निरीक्षण के दौरान निदेशक राजेंद्र पार्क पहुंचे. वहां पांच मेडिकल स्टूडेंट बैठे हुए थे, जिसमें तीन छात्र और दो छात्राएं थी. निदेशक ने बैठने का कारण पूछा, ताे उन्होंने बताया कि रिम्स में कुछ कार्यक्रम होना है. इसी को लेकर बैठक कर रहे हैं. इसके बाद निदेशक ने एमबीबीएस की पुस्तकों से कुछ सवाल पूछ दिया. इसके बाद सभी का मुंह लटक गया. किसी ने भी एक सवाल का जवाब नहीं दिया. नाराज निदेशक ने कहा कि आप जैसे ही विद्यार्थी परीक्षा में नकल कर रिम्स की छवि को खराब करते हैं.
रिम्स निदेशक ने किया औचक निरीक्षण, डॉक्टर सहित कर्मचारियों को चेतावनी
रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार और अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने गुरुवार को अंकोलॉजी बिल्डिंग, किचन और रिम्स परिसर का औचक निरीक्षण किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement