Loading election data...

स्थायी निदेशक की दौड़ में रिम्स के कई अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग ने मांगा है आवेदन

वर्तमान स्थिति ऐसी है कि अलग-अलग रंग की चादर तो छोड़िये, कई मरीजों के बेड पर चादर ही गायब है या गंदी चादर बिछी हुई है. मरीज के परिजन चादर बदलने के लिए नर्सिंग स्टाफ से आग्रह करते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2023 1:18 PM

रांची : स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिम्स में स्थायी निदेशक के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 17 नवंबर है. निदेशक बनने की दौड़ में प्रबंधन के कई अधिकारी लगे हैं, जिससे काम प्रभावित होने लगा है. वहीं, शासी परिषद की 55 वीं बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण फैसले अब तक अधर में पड़ा हुआ है. इंतजार यह हो रहा है कि स्थायी निदेशक की नियुक्ति हो जाये, तभी इससे संबंधित फाइल पर काम शुरू हो. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में 55 वीं बैठक 26 मार्च को हुई थी, जिसमें सप्ताह के सात दिनों में अलग-अलग रंग की चादर बिछाने पर फैसला हुआ था.

वर्तमान स्थिति ऐसी है कि अलग-अलग रंग की चादर तो छोड़िये, कई मरीजों के बेड पर चादर ही गायब है या गंदी चादर बिछी हुई है. मरीज के परिजन चादर बदलने के लिए नर्सिंग स्टाफ से आग्रह करते हैं, लेकिन उनको चादर नहीं मिलती. कई वार्ड में भर्ती मरीजों को ठंड में अपने घर से मंगाकर कंबल ओढ़ना पड़ रहा है. हालांकि प्रबंंधन का कहना है कि अलग-अलग रंग की चादर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है. सिस्टर इंचार्ज को पर्याप्त मात्रा में चादर दिया गया है, जिनको प्रतिदिन बदलना है.

Also Read: रांची रिम्स में गायब मिले सीनियर डॉक्टर और कर्मी, प्रबंधन ने जारी किया शोकॉज

Next Article

Exit mobile version