रिम्स : 80 दिनों से लगातार हो रही जांच डॉक्टर और टेक्निशियन ने नहीं ली छुट्टी
रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 80 दिनों से लगातार कोरोना सैंपल की जांच हो रही है. 24 मार्च से विभाग के डॉक्टर, टेक्निशियन व पारा मेडिकल स्टाफ लैब में कोराेना की जांच कर रहे हैं. डॉक्टरों व कर्मचारियों ने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली है.
24 मार्च से रिम्स में शुरू हो गयी थी सैंपल की जांच
रांची : रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 80 दिनों से लगातार कोरोना सैंपल की जांच हो रही है. 24 मार्च से विभाग के डॉक्टर, टेक्निशियन व पारा मेडिकल स्टाफ लैब में कोराेना की जांच कर रहे हैं. डॉक्टरों व कर्मचारियों ने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली है.
रविवार को भी विभाग के डॉक्टर व टेक्निशियन ने जांच कार्य किया. प्रतिदिन तीन से चार शिफ्ट में जांच की जा रही है. करीब 700 से 800 सैंपल की जांच की जाती है.
एक तरफ, माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लगातार जांच हो रही है, दूसरी ओर फैकल्टी व मैन पावर भी कम हो रहे हैं. विभाग में कार्यरत दो डॉक्टर सह वैज्ञानिक ने रिम्स छोड़ कर ऋषिकेश एम्स में योगदान दे दिया है.
जांच में समस्या होने पर कुछ ट्यूटर व आइसीएमआर के कर्मचारी को जांच कार्य में लगाया गया है. विभाग द्वारा रिम्स प्रबंधन को बताया गया है कि फैकल्टी की कमी हो गयी है, इस कारण जांच प्रभावित हो रही है. फैकल्टी की कमी हो गयी है. प्रबंधन को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया है.