RIMS की गोल्ड मेडलिस्ट डॉ अर्चना ने राजस्थान में की सुसाइड, FIR दर्ज होने से डिप्रेशन में थी चिकित्सक

jharkhand news: रिम्स की गोल्ड मेडलिस्ट रही डॉ अर्चना शर्मा ने राजस्थान में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. डॉ अर्चना एक गर्भवती की मौत के बाद काफी डिप्रेशन में थी. प्रसव के दौरान मौत के बाद डॉ अर्चना और उनके पति पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2022 10:58 PM

Jharkhand news: रिम्स की गोल्ड मेडलिस्ट डॉ अर्चना शर्मा ने राजस्थान के दौसा में आत्महत्या कर ली. वह राजस्थान के दौसा स्थित आंनद हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत थीं. अस्पताल में प्रसव के दौरान 28 मार्च को एक प्रसूता की मौत हो गयी थी, जिसके बाद मृत महिला के परिजनों ने डॉ अर्चना और उनके पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद से ही डॉ अर्चना काफी डिप्रेशन में आ गयी थीं. घटना के अगले दिन ही उन्होंने अस्पताल के एक कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. डॉ अर्चना ने रिम्स से वर्ष 1998 में MBBS और गाइनी से एमडी की पढ़ाई पूरी की थी. मेधावी छात्रा होने के कारण उनको गोल्ड मेडल से सम्मानित भी किया जा चुका था.

सुसाइड नोट में लिखा : डॉक्टरों की प्रताड़ना बंद हो

डॉ अर्चना शर्मा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि प्रसव के दौरान ब्लिडिंग होना आम है, जिसके लिए डॉक्टर जिम्मेदार नहीं होता है. इसके लिए डॉक्टरों को प्रताड़ित करना बंद कराना चाहिए. मेरे मरने के बाद शायद मेरी बेगुनाही का प्रमाण लोगों को मिल जाये. मैं अपने पति और बच्चों से बहुत प्यार करती हूं, इसलिए उनको तंग नहीं किया जाये.

HEC में काम करते थे पिता

डॉ अर्चना के पिता एचइसी में काम करते थे और उनकी सेनेट्री की दुकान है. डॉ अर्चना की एक बहन भी डॉक्टर है. इधर, डॉ अर्चना की हत्या के विरोध में झारखंड आइएमए, एएचपीआइ, रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन और झारखंड विप्र फाउंडेशन सहित कई संगठनों ने इस घटना की निंदा की है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Also Read: गलत तरीके से अंत्योदय योजना का लाभ उठाने वाले दुमका के एक लाभुक से प्रशासन वसूलेगा करीब एक लाख रुपये

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राजस्थान सरकार से जांच की मांग की

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रांची की बेटी के सुसाइड करने पर दुख व्यक्त करते हुए राजस्थान सरकार से इसकी जांच कराने की मांग की है. इस मामले में ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद राजस्थान सरकार एवं पुलिस प्रशासन कटघरे में आ गयी है. राज्य की अशोक गहलोत सरकार इस मामले की जांच कराएं और दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version