रिम्स : आधी गर्मी गुजरने पर प्रबंधन एसी ठीक करने का जारी कर रहा फरमान

आधी गर्मी बीत जाने के बाद भी रिम्स के बर्न वार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण वार्डों में एसी दुरुस्त नहीं हो पाया है. रिम्स प्रबंधन अभी खराब एसी को दुरुस्त करने का फरमान जारी करने में लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 12:15 AM
an image

रांची. आधी गर्मी बीत जाने के बाद भी रिम्स के बर्न वार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण वार्डों में एसी दुरुस्त नहीं हो पाया है. रिम्स प्रबंधन अभी खराब एसी को दुरुस्त करने का फरमान जारी करने में लगा है. हालांकि रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने भी 16 मई को वार्ड निरीक्षण के दौरान बर्न वार्ड सहित महत्वपूर्ण वार्ड के एसी को तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिया था. दूसरी ओर एसी नहीं चलने के कारण झुलसे हुए मरीजों को बर्न वार्ड में परेशानी हो रही है. इधर, रिम्स प्रबंधन का कहना है कि आइसीयू और बर्न वार्ड सहित कई महत्वपूर्ण वार्ड में 20 से 25 एसी खराब हैं, लेकिन आचार संहिता की वजह से खरीदारी नहीं हो पा रही है. वहीं, कंपनियों से एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (एएमसी) भी समाप्त हो चुका है. ऐसे में दुरुस्त कराने में परेशानी हो रही है. यहां बता दें कि अप्रैल के मध्य में जब भीषण गर्मी पड़ने लगी थी, तभी प्रभात खबर ने रिम्स प्रबंधन को बर्न वार्ड में एसी खराब होने पर मरीजों की परेशानी के लिए आगाह किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version