Ranchi News : रिम्स में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने के लिए प्रबंधन 17 करोड़ से खरीदेगा उपकरण

चल रही है निविदा की प्रक्रिया, आइसीयू मॉनिटर, माइक्रोस्कोप, एबीजी मशीन सहित स्किल लैब के लिए उपकरणों की होगी खरीदारी

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 8:18 PM
an image

रांची. रिम्स में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने के लिए प्रबंधन 17 करोड़ की लागत से उपकरण खरीदेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस 17 करोड़ से आइसीयू के मॉनिटर, माइक्रोस्कोप, एबीजी मशीन और स्किल लैब के उपकरण खरीदे जायेंगे. आइसीयू के मॉनिटर के लिए 3.50 करोड़ खर्च होंगे. जबकि 82.90 लाख से अल्ट्रासाउंड की मशीन खरीदी जायेगी. वहीं, पांच करोड़ से एबीजी मशीन भी मंगायी जायेगी. इसके अलावा 5.10 करोड़ से स्किल लैब तैयार किया जायेगा. सर्जरी विभाग को समृद्ध बनाने के लिए 10.25 लाख से सर्जिकल हैंड इंस्ट्रूमेंट की खरीदारी की जायेगी. प्रबंधन का कहना है कि निविदा प्रक्रिया वर्ष 2025 के अंत तक पूरी कर ली जायेगी.

1.53 करोड़ हॉस्टल के फर्नीचर पर होगा खर्च

चिकित्सा सेवा के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए भी 1.53 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है. इससे ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टल के लिए फर्नीचर की खरीदारी की जायेगी. जिन हॉस्टल को दुरुस्त किया गया जा रहा है, उसे अपग्रेड किया जायेगा.

जांच केमिकल की निविदा भी चल रही है

मरीजों की जांच निर्बाध जारी रहे, इसके लिए जांच में उपयोग होने वाले केमिकल की निविदा भी निकाली गयी है. वहीं, मशीन की सप्लाई करने वाली कंपनी को समय पर जांच केमिकल उपलब्ध कराते रहने का निर्देश दिया गया है. सेंट्रल लैब में भी जांच केमिकल के लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version