रांची के रिम्स से फरार चेन छिनतई का मास्टर माइंड देवा पत्नी संग गिरफ्तार

24 नवंबर को अरगोड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के पहले पुलिस को चकमा देकर वह भाग रहा था. उसी समय वह गिर गया और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2023 12:14 AM
an image

रांची : पुुंदाग ओपी क्षेत्र के डुगडुगी गांव से चेन छिनतई का मास्टर माइंड मो साकिब उर्फ देवा को पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने गिरफ्तार कर अरगोड़ा पुलिस को सौंप दिया. उसे भगाने में उसका साथ देनेवाली पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वह फरार हो गया था. वह अपनी पहचान छिपा कर पुंदाग में रह रहा था. उसने मकान मालिक को अपना गलत पता बताया था. कहा था कि वह वह बीमार है और रांची में इलाज कराने के लिए आया है. पैर टूटे होने के कारण मकान मालिक ने उसकी बात मान ली और उसे किराये पर मकान दे दिया. गौरतलब है कि उसका इलाज आर्थो वार्ड में चल रहा था. रविवार की दोपहर एक्सरे कराने के नाम पर उसकी पत्नी और उसका एक सहयोगी उसे गोद में लेकर रिम्स से निकल गये थे.

मालूम हो कि 24 नवंबर को अरगोड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के पहले पुलिस को चकमा देकर वह भाग रहा था. उसी समय वह गिर गया और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया था. पुलिस ने उसे इलाज के लिए रिम्स के आर्थो वार्ड में भर्ती कराया था. रिम्स से भागने की प्राथमिकी बरियातू थाना में दर्ज की गयी थी, इसलिए अरगोड़ा थाना से उसे बरियातू थाना भेज दिया गया.

Also Read: रांची : केटीएम बाइक लूटकांड मामले में दो गिरफ्तार, ऐसे दिया घटना को अंजाम
30 से अधिक मामलाें का आरोपी देवा चेन छीनने की देता था ट्रेनिंग

देवा पर राजधानी के विभिन्न थानाें में छिनतई के 30 से अधिक मामले दर्ज हैं. देवा छिनतई करने वालों युवाओं को ट्रेनिंग देता है. वह युवकों को गले से चेन निकालने की बारीकियां सिखाता है. ट्रेंड हो जाने के बाद वह एक पुराने और नये लड़के को चेन छीनने के लिए भेजा देता था. इस काम में जो युवक तेजतर्रार होते थे, वह उन युवाओं को सैलरी पर रख लेता था. सैलरी के रूप में युवकों को दो से पांच हजार रुपये देता था. देवा चेन के साथ पर्स, मोबाइल छीनने की भी ट्रेनिंग देता है. पूर्व सिटी एसपी हरिलाल चौहान के समय देवा की पत्नी को गिरफ्तार किया गया था. उस समय इन बातों का खुलासा उसने किया था. उसने बताया था कि देवा के गैंग के अपराधी चेन छिनतई कर उसे लाकर देते थे और वह उसे ठिकाने लगाती थी.

Exit mobile version