रिम्स में MBBS छात्रों ने की मारपीट, प्रशासन ने 10 को हॉस्टल से बाहर निकाला

बताया जाता है कि रिम्स के हॉस्टल नंबर-8 के सामने चलनेवाली कैंटीन और वहां मिलने वाला मादक पदार्थ अक्सर विद्यार्थियों के बीच मारपीट की वजह बनता है. चार जनवरी को भी इसी को लेकर विवाद हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2024 4:09 AM
an image

रांची : रिम्स के हॉस्टल नंबर-1 में रह रहे एमबीबीएस फाइनल ईयर (बैच-2019) के छात्रों ने गुरुवार रात आपस में मारपीट की और हंगामा किया. घटना रात करीब 9:00 बजे की बतायी जा रही है. हाल के दिनों में यह दूसरी ऐसी घटना है. रिम्स प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. शुक्रवार को ‘डीन स्टूडेंट एंड वेलफेयर कमेटी’ की बैठक हुई, जिसमें मारपीट के आरोपी 10 छात्रों को चिह्नित करते हुए उन्हें हॉस्टल से बाहर कर दिया गया. इन छात्रों को आठ जनवरी को दिन के 11:00 बजे अपने माता-पिता और अभिभावकों के साथ कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है.

बताया जाता है कि रिम्स के हॉस्टल नंबर-8 के सामने चलनेवाली कैंटीन और वहां मिलने वाला मादक पदार्थ अक्सर विद्यार्थियों के बीच मारपीट की वजह बनता है. चार जनवरी को भी इसी को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद छात्र दो गुटों में बंट गये और मारपीट शुरू हो गयी. हॉस्टल नंबर-1 में छात्रों के बीच मारपीट की सूचना पाकर वार्डन डॉ राजीव तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने उलझ रहे छात्रों को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वे समझने को तैयार नहीं थे. मौके की नजाकत को भांपते हुए उन्होंने तत्काल बरियातू थाना को सूचना दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद किसी तरह मामला को शांत कराया गया. इधर, सूत्रों का कहना है कि रिम्स प्रशासन भी हॉस्टल संख्या-8 के सामने संचालित कैंटीन को हटाना चाहता है, लेकिन विद्यार्थियों के दबाव में इसे हटाया नहीं जा रहा है.

Also Read: धनबाद के इस मरीज की कई भागों में फट चुकी थी महाधमनी, रिम्स के डॉक्टरों ने की जटिल सर्जरी
इससे पूर्व भी मारपीट की हुई है घटना

18 जुलाई 2023 को रिम्स के हॉस्टल में मारपीट हुई थी. विद्यार्थियों ने रात में निदेशक आवास घुसकर हंगामा भी किया गया था. इसके बाद 20 जुलाई से सत्र 2019-22 की कक्षाएं एक महीने के लिए स्थगित कर दी गयी थीं. वहीं, तीन विद्यार्थियों के कक्षा में शामिल होने पर भी रोक लगा दी गयी थी. बाद में शपथ पत्र लेकर विद्यार्थियों को हॉस्टल में आने की अनुमति दी गयी थी.

विद्यार्थी समझने को तैयार नहीं हैं. मारपीट की घटनाएं लगातार हो रही हैं. अनुशासनात्मक कमेटी के सामने छात्रों से पूछताछ हुई है. चिह्नित छात्रों को आठ जनवरी को अपने माता-पिता अथवा अभिभावकों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है. हॉस्टल से बाहर करने के साथ-साथ परीक्षा से वंचित करने तक की कार्रवाई हो सकती है.

डॉ शिव प्रिये, डीन स्टूडेंट वेलफेयर

Exit mobile version