रिम्स में सात हुए स्वस्थ, चार को मिली छुट्टी

रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती सात कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इसमें एक दंपती भी शामिल है. सात लोगों के स्वस्थ हाेने के बावजूद सिर्फ चार को छुट्टी मिली है. एक व्यक्ति भागलपुर (बिहार) का रहने वाला है, इसलिए वह सोमवार को नहीं जा पाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2020 5:06 AM

रांची : रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती सात कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इसमें एक दंपती भी शामिल है. सात लोगों के स्वस्थ हाेने के बावजूद सिर्फ चार को छुट्टी मिली है. एक व्यक्ति भागलपुर (बिहार) का रहने वाला है, इसलिए वह सोमवार को नहीं जा पाया. वहीं एक व्यक्ति स्वस्थ होकर गिरिडीह (अपनी ससुराल) चला गया. छुट्टी होने वाले तीन हिंदपीढ़ी स्थित अपने घर चले गये. वहीं तीन दिन पहले स्वस्थ हो चुके गया का रहने वाला युवक भी अपने घर चला गया.

इधर, रांची में सात लोगाें के कोरोना मुक्त होने पर एक्टिव केस की संख्या 13 रह गयी है. ज्ञात हो कि रांची जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 105 मामले सामने आये थे. इनमें से 90 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी. उपायुक्त राय महिमापत रे ने स्वस्थ हुए मरीजों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि यह जिला प्रशासन, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है. टीमवर्क से हमें सफलता मिल रही है. इस टीम में रांची की जनता भी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version