14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में MRI जांच बंद, हेल्थ मैप में आयुष्मान मरीजों को भी लग रहा पैसा

रिम्स प्रबंधन करीब 14 साल पुरानी मशीन का हवाला देते हुए नयी मशीन की खरीद के लिए निविदा निकाल रही है, लेकिन हर बार सिंगल टेंडर हो जा रहा है. सिंगल टेंडर होने से मशीन की खरीद नहीं हो पा रही है

रांची : रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग में एमआरआइ जांच फिलहाल बंद है. क्योंकि, मशीन अब काम करने की स्थिति में नहीं है. ऐसे में मरीजों की जांच रिम्स परिसर स्थित सरकार की अधिकृत एजेंसी हेल्थ मैप में हो रही है. मरीजों को सामान्य एमआरआइ जांच के लिए 2,500 रुपये देने पड़ रहे हैं. हेल्थ मैप में सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) की निर्धारित दर पर जांच की जा रही है. प्रतिदिन 20 से 25 मरीजों की जांच हो रही है. यहां आयुष्मान के मरीजों को भी पैसा देना पड़ रहा है. क्योंकि, हेल्थ मैप का करीब तीन करोड़ रुपये रिम्स पर बकाया है. इस कारण एजेंसी ने नि:शुल्क जांच बंद कर दी है.

इधर, रिम्स प्रबंधन करीब 14 साल पुरानी मशीन का हवाला देते हुए नयी मशीन की खरीद के लिए निविदा निकाल रही है, लेकिन हर बार सिंगल टेंडर हो जा रहा है. सिंगल टेंडर होने से मशीन की खरीद नहीं हो पा रही है. वहीं, रेडियोलॉजी विभाग ने दोबारा निविदा प्रक्रिया शुरू की है, लेकिन इसे पूरा होने में करीब छह महीने का समय लग जायेगा. ऐसे में गरीब मरीजों को परेशानी होगी.

Also Read: रिम्स में 19 दिन के बच्चे को छोड़ कर भाग गये माता-पिता, तेजी से घट रहा वजन

सदर अस्पताल के मरीजों का हेल्थ मैप में नि:शुल्क जांच

हेल्थ मैप में सदर अस्पताल रांची के मरीजों की जांच नि:शुल्क की जा रही है, क्योंकि वहां से पैसे का भुगतान लगातार हो रहा है. नि:शुल्क जांच के लिए सिविल सर्जन या अधीक्षक से हस्ताक्षर करा कर इसकी अनुमति ली जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें