रांची का रिम्स बिना फीस लिए करायेगा रिकॉर्ड ऑफिसर्स और टेक्निशियन की पढ़ाई, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

रांची के रिम्स (RIMS) ने एक यूनिक का कोर्स डिजाइन किया है. संस्थान ने न केवल कोर्स डिजाइन किया है, बल्कि पहले बैच में एडमिशन की शुरुआत भी कर दी है. इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस कोर्स को करने के इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

By Rahul Kumar | November 8, 2022 2:35 PM
an image

रांची के रिम्स (RIMS) ने एक यूनिक का कोर्स डिजाइन किया है. संस्थान ने न केवल कोर्स डिजाइन किया है, बल्कि पहले बैच में एडमिशन की शुरुआत भी कर दी है. इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस कोर्स को करने के इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं कोर्स से संबंधित विस्तृत जानकारी संस्थान के वेबसाइट https://www.rimsranchi.ac.in से ली जा सकती है.

जानिए क्या है ये कोर्स

रिम्स की ओर से डिजाइन किया गया यह कोर्स रिकॉर्ड ऑफिसर्स और टेक्निशियन से जुड़ा हुआ है. इस कोर्स को पूरा करने वाले लोग किसी भी हॉस्पिटल के मेडिकल रिकॉर्ड डिपार्टमेंट में नौकरी कर सकते है. रिम्स ने इस कोर्स के पहले बेच की शुरुआत कर दी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक इस कोर्स के लिए स्टूडेंट्स से कोई फीस नहीं ली जाएगी. वहीं कोर्स कंडक्ट कराने का काम सेंट्रल ब्यूरो आफ हेल्थ इंटेलीजेंस (सीबीएचआई) भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से कराया जाएगा. स्टूडेंट्स के लिए इन क्लास ट्रेनिंग की व्यवस्था रिम्स में ही की जाएगी.

ऐसा होगा रिकार्ड ऑफिसर का कोर्स

रिम्स की वेबसाइट पर इस कोर्स से संबंधित जो जानकारी दी गयी है, उसके मुताबिक मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर का कोर्स 12 महीने का होगा. इसमें 6 माह क्लासरू में और 6 माह प्रोजेक्ट वर्क का होगा. दो बैच में पढ़ाई होगी. हर बैच में 15 उम्मीदवार होंगे. ट्रेनिंग सफदरजंग अस्पताल दिल्ली और जिपमर पुदूचेरी में होगा. आवेदन 31 अक्टूबर तक करना है.

ऐसा होगा रिकार्ड टेक्निशियन का कोर्स

मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन का कोर्स 6 माह का होगा. यह क्लासरूम बेस्ड होगा. इसकी ट्रेनिंग सफदरजंग अस्पताल नयी दिल्ली, डॉ आरएमएल नयी दिल्ली, जिपमर पुदूचेरी और रिम्स रांची में होगा. इस कोर्स में हर बैच में 20 सीटों पर एडमिशन होगा. पहला बैच 1 जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक चलेगा. जबकि दूसरा बैच 1 जुलाई से लेकर 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा. फर्स्ट बैच के लिए अप्लाई करने की डेट 31 अक्टूबर 2022 है. वहीं सेकेंड बैच के लिए 30 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते है.

Exit mobile version