रिम्स ने एजेंसी को 20 हजार मास्क का दिया आर्डर

कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर रिम्स प्रबंधन ने पेइंग वार्ड के तीसरे तल्ले पर आइसोलेशन विंग बनाया है. आइसोलेशन विंग में 18 कमरे हैं.

By Shaurya Punj | March 7, 2020 1:56 AM

रांची : कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर रिम्स प्रबंधन ने पेइंग वार्ड के तीसरे तल्ले पर आइसोलेशन विंग बनाया है. आइसोलेशन विंग में 18 कमरे हैं. यहां चीन समेत अन्य देशों से आनेवाले लोगों काे भर्ती कर जांच के लिए उनका ब्लड सैंपल लिया जायेगा.

जांच में कोरोना की पुष्टि होने पर पीड़ित का इलाज भी किया जायेगा. आइसोलेशन विंग का शुक्रवार को मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी व स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया.

विंग का निरीक्षण करने के बाद मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने बताया कि हमारी तैयारी कैसी है, इसकी जांच के लिए रिम्स निदेशक को मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया गया है. माॅक ड्रिल में यह देखा जा सकता है कि अगर कोई कोरोना से पीड़ित मरीज अचानक भर्ती होता है, तो डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ कैसे प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनका इलाज करते हैं.

उन्होंने कहा कि सतर्कता के अलावा भ्रम व अफवाह से बचें. झारखंड के पड़ोसी राज्याें में एक भी मरीज नहीं मिला है. इसलिए चिंता की बात नहीं है. इसके बावजूद हम पूरी तरह तैयार हैं. मास्क की कमी पर डॉ तिवारी ने कहा कि मास्क की आवश्यकता नहीं है. भीड़ वाले इलाके में जाने से बचें. हाथों की सफाई करें.

पेइंग वार्ड के प्रथम तल्ला पर भर्ती हैं लालू : पेइंग वार्ड के प्रथम तल्ला पर लालू प्रसाद भर्ती हैं. वहीं तीसरे तल्ले पर आइसोलेशन विंग बनाया गया है. लालू समर्थकों का कहना है कि यहां आइसोलेशन वार्ड नहीं बनाना चाहिए. हालांकि निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि संक्रमण वाले मरीज से तीन फीट की दूरी बनाना जरूरी होता है. यहां तो फ्लोर ही अलग है.

Next Article

Exit mobile version